Jamshedpur : जमशेदपुर के गोलमुरी थाना अंतर्गत बजरंगनगर में देर रात चोरों ने चोरी की एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया। स्वर्गीय गणेश शर्मा के घर में घुसे चोरों ने करीब 5 लाख रुपये मूल्य के मोबाइल फोन, सोने-चांदी के जेवरात और नकदी पार कर दिया है। यह घटना रात 1:30 बजे से 4 बजे के बीच की है। रविवार को पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बताते हैं कि घटना के समय परिवार के सभी सदस्य अपने-अपने कमरों में सो रहे थे। तभी चोरों ने चुपके से घर में प्रवेश किया और कीमती सामान लेकर फरार हो गए। सुबह जब परिवार के लोग सो कर उठे तो घर का सामान बिखरा पड़ा देख उनके होश उड़ गए।
सूचना मिलने पर गोलमुरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। मामले की जांच शुरू कर दी गई है। स्वर्गीय गणेश शर्मा के पुत्र सुजीत शर्मा और रंजीत शर्मा ने अज्ञात चोरों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस अब आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। इस घटना से पूरे बजरंगनगर इलाके में दहशत है। स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन से इलाके में रात की गश्त बढ़ाने और सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है।