Jamshedpur : जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति (जेएनएसी) की एन्फोर्समेंट टीम ने गुरुवार को शहर के साकची, गोलमुरी, काशीडीह, कदमा और सोनारी इलाके में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। इस दौरान तकरीबन 59 दुकानों के आगे से अतिक्रमित हिस्से तोड़े गए। इन दुकानदारों से लगभग ₹10000 जुर्माना भी वसूला गया है। जेएनएसी की टीम ने फुटपाथ, सड़क किनारे और सार्वजनिक स्थानों पर फैले अवैध कब्जों को हटाते हुए ठेला, खोखा, अस्थायी दुकानें और निर्माण सामग्री जब्त की। कार्रवाई के बाद इन इलाकों में पैदल यात्रियों और वाहनों के लिए रास्ता सुगम हो गया।
उप नगर आयुक्त के निर्देश पर चलाए गए इस अभियान का मकसद पैदल चलने वालों के लिए साफ-सुथरा फुटपाथ उपलब्ध कराना, सार्वजनिक स्थानों को मुक्त कर सुचारू यातायात बहाल करना और अवैध अतिक्रमणकर्ताओं को कड़ा संदेश देना है। अभियान में मौजूद अधिकारियों ने व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को भी चेतावनी दी कि वे दुकान के आगे किसी भी तरह का अतिक्रमण न फैलाएं, अन्यथा कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जेएनएसी के नगर प्रबंधक ज्योतिपुंज ने बताया कि शहर को स्वच्छ और व्यवस्थित रखने के लिए यह अभियान लगातार जारी रहेगा।
READ ALSO: RANCHI RIMS NEWS: अब रिम्स का निरीक्षण करेगी झालसा की टीम, हाईकोर्ट ने दिया ये निर्देश

