Jameshedpur News : एमजीएम थाना क्षेत्र के सिरका बाड़ेडीह गांव में जमीन विवाद को लेकर हुई हत्या के मामले में पुलिस ने छह लोगों को नामजद किया है। मृतक जगदीश हेंब्रम की पत्नी सारंती किस्को हेंब्रम के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई है।
पुलिस ने दो हत्यारोपियों कोंदा हेंब्रम और सरकार हेंब्रम को रविवार को ही गिरफ्तार कर लिया था। सोमवार को पुलिस अन्य नामजद आरोपियों अंजलि हेंब्रम, बुद्धू हेंब्रम, बादल हेंब्रम और सनातन हेंब्रम की तलाश में लगातार छापामारी कर रही है।
पुलिस का कहना है कि फरार आरोपी अपने घरों से गायब हैं और शहर छोड़कर भाग गए हैं। उनके रिश्तेदारों के घरों पर भी दबिश दी जा रही है। पुलिस को भरोसा है कि जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।
गौरतलब है कि रविवार सुबह जगदीश हेंब्रम की हत्या कर दी गई थी। मृतक की पत्नी के अनुसार, जब वह खेत से लकड़ी लेकर लौट रही थी, तो कोंदा हेंब्रम, सरकार हेंब्रम और अन्य आरोपियों ने गाली-गलौज की। बीच-बचाव करने पहुंचे जगदीश हेंब्रम पर आरोपियों ने लाठी, डंडा और कुल्हाड़ी से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

 
														
