Home » Jamshedpur News : एमजीएम अस्पताल डिमना के सामने से हटाया गया अतिक्रमण, आवागमन हुआ सुगम

Jamshedpur News : एमजीएम अस्पताल डिमना के सामने से हटाया गया अतिक्रमण, आवागमन हुआ सुगम

by Mujtaba Haider Rizvi
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur : मानगो के डिमना स्थित एमजीएम हॉस्पिटल के मुख्यद्वार के आसपास मानगो नगर निगम ने अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। यह अभियान सहायक नगर आयुक्त आकिब जावेद के नेतृत्व में नगर निगम की टीम ने चलाया है।

अस्पताल के मुख्य गेट के पास लंबे समय से दुकानदारों और पथ विक्रेताओं द्वारा दुकानें लगाई जा रही थीं, जिससे मरीजों को लाने और ले जाने वाली गाड़ियों के साथ आम जनता के आवागमन में गंभीर समस्या आ रही थी। ट्रैफिक जाम की समस्या के कारण एम्बुलेंस और आपातकालीन वाहनों की आवाजाही भी प्रभावित हो रही थी।

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए सहायक नगर आयुक्त ने सख्ती दिखाते हुए सभी फुटपाथ दुकानदारों को हटाया और भविष्य में अस्पताल गेट के पास दोबारा दुकान न लगाने की सख्त चेतावनी दी। दुकानदारों को निर्देश दिया गया कि वे गेट से हटकर आगे निर्धारित स्थानों पर ही दुकान लगाएं।

नगर निगम की इस कार्रवाई के दौरान नगर प्रबंधक समेत अन्य अधिकारी और कर्मचारी भी मौके पर मौजूद थे। अतिक्रमण हटाने की इस कार्रवाई से क्षेत्र में आवागमन अब सुगम हो गया है और ट्रैफिक की समस्या से भी राहत मिली है। नगर निगम का यह प्रयास एमजीएम अस्पताल आने-जाने वाले मरीजों और नागरिकों के लिए राहत भरा कदम माना जा रहा है।

Read also Jharkhand Maiyan Samman Yojna : मंईयां सम्मान योजना में इस महीने भी रोकी गई हजारों महिलाओं की किस्त, यह है वजह

Related Articles