Jamshedpur : जमशेदपुर के सुंदरनगर थाना क्षेत्र में एक घर में हुई चोरी का पुलिस ने रविवार को खुलासा कर दिया। इस मामले में पुलिस ने बागबेड़ा निवासी मनोज उर्फ टिंकू तियू और धोनू हांसदा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जबकि एक किशोर को लिखापढ़ी के बाद बाल सुधार गृह भेजा गया है।
सुंदरनगर के नीलडीह गांव में लगुन के घर से दो मोबाइल और एक बाइक चोरी हुई थी। घटना की जांच में पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले और मुखबिरों की मदद से आरोपियों तक पहुंची। गिरफ्तार मनोज से पूछताछ में खुलासा हुआ कि उसने धोनू हांसदा और किशोर के साथ मिलकर इस चोरी को अंजाम दिया था।
तीनों की निशानदेही पर चोरी गए मोबाइल और बाइक बरामद कर लिए गए हैं। फिलहाल दोनों वयस्क आरोपियों को जेल भेजा गया है और किशोर को बाल सुधार गृह में रखा गया है।