Home » Jharkhand Khunti Police News : खूंटी में पुलिस पर नाबालिग को पीटने का आरोप, सब इंस्पेक्टर सस्पेंड

Jharkhand Khunti Police News : खूंटी में पुलिस पर नाबालिग को पीटने का आरोप, सब इंस्पेक्टर सस्पेंड

by Anand Mishra
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

खूंटी : झारखंड के खूंटी जिला स्थित महिला थाना पुलिस पर मानव तस्करी के एक आरोपी के नाबालिग बेटे को थाने ले जाकर बेरहमी से पीटने का गंभीर आरोप लगाया गया है। इस घटना के बाद जिला पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना के सब इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया है। साथ ही, डीएसपी अखिल नीतीश कुजूर को मामले की जांच कर दो दिनों के भीतर रिपोर्ट सौंपने का आदेश भी दिया गया है।

क्या है पूरा मामला?

मामला उस समय सामने आया जब महिला थाना पुलिस मानव तस्करी के आरोपी की तलाश में गयी थी। पुलिस को आरोपी तो नहीं मिला, लेकिन उन्होंने उसके नाबालिग बेटे को उठा लिया और थाने ले जाकर इतनी बुरी तरह पीटा कि वह चलने-फिरने की हालत में नहीं था। नाबालिग के पिता को जब पुलिस नहीं ढूंढ पाई, तो रविवार सुबह पुलिस ने आरोपी के घर में तोड़फोड़ की और उसे अपराधी की तरह उठाकर थाने ले आई। इस दौरान नाबालिग की पिटाई की गई।

नाबालिग के परिजनों ने किया विरोध

नाबालिग के घरवालों को जब इस बात की जानकारी मिली, तो उसकी मां ने तुरंत अपने भाई को इस बारे में बताया। नाबालिग का मामा जब थाने पहुंचा तो बच्चे के साथ हुई पिटाई का खुलासा हुआ। मामले के तूल पकड़ने के बाद पुलिस ने नाबालिग को उसके घर पहुंचा दिया।

पुलिस पर उठे सवाल

इस घटना ने पुलिस के व्यवहार को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। हालांकि, पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए सब इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया है, लेकिन अब यह देखना होगा कि इस मामले में आगे क्या कदम उठाए जाते हैं और आरोपियों को किस तरह से सजा मिलती है।

Related Articles