Home » Jharkhand: कोडरमा घाटी में तेल से भरा टैंकर पलटा, लूट मचाने उमड़े लोग– “लूट सको तो लूट लो” बना गांव का नारा

Jharkhand: कोडरमा घाटी में तेल से भरा टैंकर पलटा, लूट मचाने उमड़े लोग– “लूट सको तो लूट लो” बना गांव का नारा

टैंकर से बहते तेल को लूटने के लिए ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी। जिससे रांची-पटना हाईवे पर घंटों रहा जाम, हादसे में ड्राइवर-कंडक्टर सुरक्षित।

by Reeta Rai Sagar
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

कोडरमा: झारखंड के कोडरमा जिले की बंदरचुआं घाटी में शनिवार को एक बड़ा हादसा हो गया। रांची-पटना मुख्य मार्ग पर एक तेल से भरा टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया, जिसके बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। टैंकर से बहते तेल को लूटने के लिए ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी। लोग बाल्टी, डब्बा, डेकची जैसी जो भी बर्तन मिला लेकर तेल भरने में जुट गए।

तेल “लूट सको तो लूट लो” की रही आपाधापी
स्थानीय लोगों के अनुसार, हादसे के बाद ऐसा लग रहा था जैसे गांव में ‘लॉटरी’ लग गई हो। हर कोई “लूट सको तो लूट लो” के जज़्बे के साथ तेल भरने में लग गया। हादसे में टैंकर का ड्राइवर और कंडक्टर सुरक्षित बताए जा रहे हैं।

तेल लूटने के दौरान हाइवे पर लगा लंबा जाम
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, टैंकर पश्चिम बंगाल के हल्दिया से रिफाइंड तेल लेकर बिहार के रास्ते नेपाल जा रहा था। तभी कोडरमा घाटी के बंदरचुआं मोड़ के पास टैंकर अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया। पलटते ही टैंकर से हजारों लीटर तेल सड़क पर बहने लगा। इस हादसे की जानकारी जैसे ही आसपास के गांवों में फैली, लोग भारी संख्या में मौके पर पहुंच गए और तेल लूटने लगे। देखते ही देखते रांची-पटना हाइवे पर लंबा जाम लग गया।

पुलिस मौके पर, ट्रैफिक बहाल करने की कोशिशें जारी
घटना की सूचना मिलते ही कोडरमा थाना प्रभारी अरविंद कुमार ने पुलिस बल को घटनास्थल पर रवाना किया। उन्होंने बताया कि सड़क पर फैले तेल के कारण कई वाहन फिसलकर दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं, जिससे सड़क पर यातायात पूरी तरह ठप हो गया है।

फिलहाल क्रेन मंगवाकर टैंकर को हटाने की प्रक्रिया चल रही है। पुलिस का कहना है कि जैसे ही टैंकर को हटाया जाएगा, ट्रैफिक दोबारा चालू कर दिया जाएगा।

कोडरमा घाटी में हादसे और लूट आम बात
गौरतलब है कि कोडरमा घाटी में अक्सर इस तरह के हादसे होते रहते हैं। टैंकर या ट्रक के पलटने के बाद आसपास के लोग लूट के लिए पहुंच जाते हैं। यह घटनाएं प्रशासन के लिए चुनौती बनती जा रही हैं।

Related Articles