चक्रधरपुर: झारखंड के कोल्हान प्रमंडल के अंतर्गत पश्चिमी सिंहभूम जिले के सोनुवा थाना क्षेत्र में हैरान कर देने वाली घटना घटी है। पता चला है कि बीती रात 1:30 बजे हथियारबंद नकाबपोश ने शराब की दुकान के गार्ड को बंधक बनाकर 5 लाख 60 हजार रुपए की विदेशी शराब लूट ली।
घटना सोनुवा थाना क्षेत्र के बेगुना विदेशी शराब दुकान की है। जानकारी के मुताबिक सोमवार की रात 1:30 बजे अचानक मैक्स पिकअप वाहन और बाइक में सवार होकर 6 से 7 की संख्या में हथियारबंद नकाबपोश अपराधी बेगुना विदेशी शराब दुकान पहुंच गए। इसके बाद गैस कटर से दुकान का ग्रिल को काटा और हथियार के बल पर अपराधियों ने दुकान के गार्ड प्रेमचंद प्रमाणिक और बगल के एक दुकान मालिक मुखर्जी प्रधान को बंधक बना लिया। उसके बाद दोनों को एक कमरे में बंद कर दिया।
5 लाख, 60 हजार की लूट
इसके बाद चोर करीब 5 लाख 60 हजार रुपए का विदेशी शराब लेकर फरार हो गए। चोरी हुए शराब में विभिन्न ब्रांड के 70 पेटी शामिल है। इस संबंध में जानकारी देते हुए सोनुवा थाना प्रभारी संजय कुमार नायक ने बताया कि हथियारबंद नकाबपोशी विदेशी शराब दुकान में गार्ड को बंधक बनाकर 5 लाख 60 हजार रुपए की विदेशी शराब चोरी की है। घटना के संबंध में गार्ड प्रेमचंद प्रमाणिक के लिखित बयान पर मामला दर्ज कर आगे के कार्रवाई की जा रही है।