Jamshedpur : मानगो नगर निगम मानगो में आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शिविर का आयोजन करने जा रहा है। यह आयोजन 21 नवंबर से 15 दिसंबर तक चलेगा। मानगो नगर निगम के उप नगर आयुक्त ने इस आयोजन को सफल बनाने के लिए कार्यक्रम वार वरिष्ठ अधिकारी और नोडल अधिकारियों की तैनाती कर दी है।
उप नगर आयुक्त ने बताया कि 21 नवंबर को उलीडीह के आदिवासी स्कूल में, 24 नवंबर को ओल्ड पुरुलिया रोड स्थित एमओ एकेडमी में, 26 नवंबर को डिमना रोड स्थित राजस्थान भवन में, 29 नवंबर को मुर्दा मैदान स्थित जवाहर नगर उर्दू मध्य विद्यालय में, तीन दिसंबर को झारखंड बस्ती स्थित मध्य विद्यालय में, छह दिसंबर को शंकोसाई के जेपी स्कूल में, 10 दिसंबर को मानगो के डिमना मध्य विद्यालय में, 13 दिसंबर को मानगो के राष्ट्रपिता गांधी मध्य विद्यालय में 9और 15 दिसंबर को पारडीह के कौशल विकास केंद्र में आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित होगा।
यह आयोजन सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक चलेगा। कार्यक्रम को संचालित कराने के लिए सहायक नगर आयुक्त आकिब जावेद और चंदन कुमार को जिम्मेदारी दी गई है। इसके अलावा, नगर प्रबंधकों को नोडल अधिकारी बनाया गया है। इनमें नगर प्रबंधक दिनेश्वर यादव, प्रदीप कुमार, निर्मल कुमार और निशांत कुमार को नोडल अधिकारी बनाया गया है।
सहायक आयुक्त आकिब जावेद ने गुरुवार को मानगो नगर निगम के दफ्तर में नगर प्रबंधकों के साथ मीटिंग कर कार्यक्रम को सफल बनाने का खाका तैयार किया है। यही नहीं, जिन इलाकों में यह कार्यक्रम होने हैं वहां माइकिंग भी कराई जा रही है। ताकि, जनता को इसका पता चल जाए और संबंधित तारीख पर लोग कार्यक्रम में आकर अपनी समस्या का निस्तारण करा सकें। इन कार्यक्रमों में सभी प्रशासनिक अधिकारी बैठ कर लोगों की समस्या सुनेंगे।

