Home » Jharkhand के मेडिकल कॉलेजों में छात्राओं का जलवा, MSN कमेटियों में संभाली कमान

Jharkhand के मेडिकल कॉलेजों में छात्राओं का जलवा, MSN कमेटियों में संभाली कमान

Jharkhand News: IMA और MSN की नई पहल में छात्राओं की सक्रिय भागीदारी।

by Reeta Rai Sagar
Female MBBS students leading MSN committees in Jharkhand
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

झारखंड: झारखंड के मेडिकल कॉलेजों में छात्राओं ने इतिहास रच दिया है। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) और मेडिकल स्टूडेंट्स नेटवर्क (MSN) की नई कमेटियों में छात्राओं की भागीदारी न केवल बढ़ी है, बल्कि उन्होंने नेतृत्व की जिम्मेदारी भी संभाली है। ये कमेटियां कैंपस में छात्र कल्याण, सुरक्षा और पारदर्शिता के उद्देश्य से गठित की गई हैं।

यह पहली बार है जब MBBS की छात्राएं इतनी सक्रियता के साथ MSN कमेटियों में शामिल हुई हैं और कई कॉलेजों में उन्हें संयोजक जैसे महत्वपूर्ण पदों पर नियुक्त किया गया है।

झारखंड के 5 मेडिकल कॉलेजों में गठित MSN कमेटियां

नीचे झारखंड के विभिन्न मेडिकल कॉलेजों की नई MSN कमेटियों के पदाधिकारियों की जानकारी दी गई है:

SMBCH, हजारीबाग


• Convener: रानी गुप्ता
• General Secretary: नीतीश कुमार
• Council Member: सोनल रानी
• Co-conveners: निशा भारती, राहुल कुमार
• Joint Secretaries: स्पंदन भट्टाचार्य, नयन हर्ष कुजूर, विकास कुमार मेहता
• Executive Members: सजल कुमारी, सना परवीन, राहुल कुमार साव, अब्दुल अशद, अमन राज, हर्ष गौतम, सिद्धार्थ कुमार, उज्ज्वल कुमार


PJMCH, दुमका


इस कॉलेज में छात्राओं की सबसे सशक्त उपस्थिति देखने को मिली है।
• Convener: चंद्रिका
• General Secretary: सिमरन कुमारी
• Council Member: सम्राट कनिष्क
• Co-conveners: लक्ष्मी कुमारी, पारुल श्री
• Joint Secretaries: हर्षित राज, वर्षा सोरेन
• Executive Members: आशीष तिवारी, अंकित कुमार, रेनू बाला, आदित्य रॉय, शशांक माडिरेड्डी

MMCH, पलामू


• Convener: प्रेम कुमार साहा
• General Secretary: सौम्य कुमार
• Council Member: शुभम सौरभ
• Co-conveners: श्रुति गुप्ता, समीक्षा रश्मि
• Joint Secretaries: एंजिलिना केरकेट्टा, निलांजन मुखर्जी
• Executive Members: हु्मरिया मुर्तज़ा, देवजानी साधिका, प्रिषिता सिंह, प्रियांक कुमार झा, स्वप्निल प्रियम, नंदनी सिंह, अवनी सिद्धार्थ


MTMC, जमशेदपुर


• Convener: डॉ. श्रीहरि अमृता डाला
• General Secretary: कुशाग्र कुमार
• Council Member: डॉ. अभिप्षा कर
• Co-convener: कृतिका पटेल
• Joint Secretaries: सुखमनी कौर रियार, कुमार तनुज
• Executive Members: प्रत्युष राय, तनिष्का गर्ग, साकेत आनंद झा, अनन्या झा, चैतन्य बनर्जी, श्रेया सिंह, आयुष गर्ग, आरित्रि घोष, सूर्येन्दु प्रमाणिक, अंकित कुमार सिंह, श्रेयाही होल्मे चौधरी, क्षितिजा प्रसाद, अनिरुद्ध डागर, रोहित गर्ग, अमित अधिकारी


LCMCH, विश्रामपुर (पलामू)


• Convener: प्रज्ञा रानी
• General Secretary: अमन सोनी
• Council Members: अमित तिवारी, महेश वाघ
• Co-conveners: रितिक राज, दिव्या राज, अंकित राज, प्रतीक सिंह, अर्पण गुप्ता
• Joint Secretaries: सौविक घोष, पृथ्वीराज मराडे, वकास अमीन, प्रांजल मिश्रा, प्रसांत बोरखेड़े
• Executive Members: सुप्रिया बैसें, सुहेब फिरदौसी, शाइली पांडेय, वैभव संजय, स्वयं कुमार, अमित प्रसाद कांबले


छात्र संगठनों में बढ़ता छात्राओं का आत्मविश्वास

इससे पहले तक MSN जैसी छात्र इकाइयों में केवल रिम्स (RIMS) की छात्राएं भाग लेती थीं, लेकिन अब झारखंड के अन्य मेडिकल कॉलेजों की छात्राएं भी बढ़-चढ़कर भागीदारी ले रही हैं। PJMCH दुमका में पूरी कमेटी का नेतृत्व छात्राएं कर रही हैं, जो राज्य में महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक सकारात्मक संकेत है।


अन्य राज्यों की घटनाओं से मिली प्रेरणा

MSN के एक राज्य स्तरीय पदाधिकारी के अनुसार, कोलकाता के RG Kar मेडिकल कॉलेज और पलामू के MMCH में कथित कुप्रबंधन की घटनाओं ने छात्रों को अपने हक और सुरक्षा के लिए संगठित होने के लिए प्रेरित किया है।

Also Read: RANCHI NEWS: विशेषज्ञ डॉक्टरों को नियुक्ति पत्र बांटकर बोले स्वास्थ्य मंत्री, झारखंड को बनाएंगे मेडिको सिटी

Related Articles

Leave a Comment