Jamshedpur : मुसाबनी थाना क्षेत्र में बकरी चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले एक गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। 17 जून 2025 को मुसाबनी पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक बिना नंबर प्लेट की स्विफ्ट डिजायर कार में सवार कुछ लोग इलाके में बकरी चोरी के इरादे से घूम रहे हैं। सूचना की सत्यता की पुष्टि के बाद वरीय अधिकारियों के निर्देश पर थाना क्षेत्र में विशेष चेकिंग अभियान शुरू किया गया।
जांच के दौरान मुसाबनी-डुमरिया रोड पर बिना नंबर प्लेट की संदिग्ध स्विफ्ट डिजायर कार दिखाई दी। जब पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया तो चालक ने वाहन को तेज गति से सुरदा की ओर मोड़ दिया। वहां पहले से मऊ भंडार थाना क्षेत्र में पेट्रोलिंग पार्टी मौजूद थी। पुलिस को देखकर वाहन चालक सुरदा माइंस की ओर भागा, लेकिन पीछा कर पुलिस ने वाहन को पकड़ लिया।
पुलिस को वाहन में एक महिला मिली, जिसकी पहचान रूबी बीबी (उम्र 37 वर्ष) के रूप में हुई है। रूबी बीबी सरायकेला-खरसावां के कपाली के रहने वाले जुम्मन शेख की पत्नी है। वहीं, कार में सवार तीन युवक अंधेरे और जंगल का फायदा उठाकर भाग निकले। पूछताछ में पुलिस ने तीनों आरोपियों का नाम और पता प्राप्त कर लिया है। यह तीनों मानगो थाना क्षेत्र के ओल्ड पुरुलिया रोड के रहने वाले हैं। इनमें तौसीफ उर्फ राजा,
आसिफ और सल्लू हैं।
मटन शाप का पता लगाने में जुटी पुलिस
पूछताछ में रूबी बीबी ने बताया कि वे लोग इलाके में घूमकर पहले रेकी करते हैं और फिर मौका पाकर बकरी चोरी कर लेते हैं। चोरी की गई बकरियों को साकची स्थित एक मटन दुकान में बेच दिया जाता है। सूत्र बताते हैं कि पुलिस अब साकची स्थित मटन शाप का भी पता लगाने में जुट गई है। हालांकि, साकची की इस मटन शाप के मालिक पर अब तक कोई एक्शन नहीं लिया गया है।
पुलिस ने वाहन से जब्त किए ये सामान
- एक बिना नंबर प्लेट की स्विफ्ट डिजायर कार
- एक काले रंग की बकरी
- एक चाकू
- एक बकरी की घंटी