Home » JHARKHAND : झारखंड के खिलाड़ी बर्लिन में दिखायेंगे प्रतिभा

JHARKHAND : झारखंड के खिलाड़ी बर्लिन में दिखायेंगे प्रतिभा

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर:  विशेष ओलिंपिक विश्व ग्रीष्मकालीन खेलों का आयोजन 17-25 जून के बीच बर्लिन (जर्मनी) में होने जा रहा है. इसके लिए झारखंड की टीम आज रात रांची से बर्लिन के लिए रवाना होगी टीम में सामिया परविन का चयन पावर लिफ्टिंग में , वी इंदु प्रकाश का साइकिलिंग में, केदार नारायण का साइकिलिंग में, रतिश कुमार सिंह का बैडमिंटन में, पुनम कुमारी का बैडमिंटन में चयन हुआ है. पूरे देश में 198 खिलाड़ियों का चयन इस प्रतियोगिता के लिए हुआ है. इसमें पांच खिलाड़ी झारखंड के रहने वाले हैं. विशेष ओलिंपिक खेलों के दौरान 190 देशों के 7000 से अधिक विशेष ओलंपिक एथलीट और एकीकृत भागीदार बर्लिन के जर्मनी में एकत्रित होंगे. भारत से लगभग 198 एथलीट और 60 कोच भाग लेंगे.
झारखंड टीम में शामिल पांचों खिलाड़ी पूर्वी सिंहभूम के रहने वाले हैं. वरिष्ठ कोच सतवीर सिंह ने बताया कि यह सिंहभूम जिले के लिए गौरव की बात है. यहां के खिलाड़ी बर्लिन में अपनी प्रतिभा का प्रदशन करेंगे. उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता के लिए टाटा स्टील की ओर हर वो सुविधाएं मुहैया करायी गयी हैं जो खिलाड़ियों के लिए जरूरी है. इसके लिए टाटा के खेल प्रबंधकों का धन्यवाद.

मानगो की रहने वाली हैं सामिया परविन
पावर लिफ्टिंग में चयनित सामिया परविन पूर्वी सिंहभूम जिले के मानगो की रहने वाली हैं. 2022 में अहमदाबाद में आयोजित नेशनल चैंपियनशिप में तीसरे स्थान पर रही थीं. इसके साथ ही कई प्रतियोगिताओं में मेडल जीत कर जिले व राज्य का नाम रोशन कर चुकी हैं. अब विशेष ओलिंपिक में चयन के बाद खेल प्रेमियों में हर्ष का माहौल है.

Related Articles