चाईबासा : सिंहभूम (कोल्हान) क्षेत्र, चाईबासा में स्थित पुलिस उप-महानिरीक्षक कार्यालय कक्ष में पुलिस विभाग के दो अधिकारियों के लिए पिपिंग समारोह का आयोजन सोमवार को किया गया। इस समारोह में पुलिस निरीक्षक से पुलिस उपाधीक्षक पद पर प्रोन्नत किए गए तरुण कुमार और राजीव रंजन को औपचारिक रूप से दायित्व सौंपा गया।
पुलिस उप-महानिरीक्षक अनुरंजन किस्पोट्टा और पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन ने दोनों अधिकारियों को कंधे पर बैच लगाकर सम्मानित किया। यह समारोह पुलिस विभाग में सेवा, समर्पण और अनुशासन का प्रतीक बना।

इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक पारस राणा और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बहामन टूटी भी उपस्थित रहे। बेहतर कार्य के लिए पारस राणा को प्रशस्ति पत्र देकर विशेष रूप से सम्मानित किया गया।
गौरतलब है कि गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग, झारखंड सरकार के तहत दोनों अधिकारियों को पुलिस उपाधीक्षक की श्रेणी में प्रोन्नति प्रदान की गई है।
यह अवसर न सिर्फ प्रोन्नत अधिकारियों के लिए बल्कि पूरे पुलिस विभाग के लिए प्रेरणा का स्रोत बन गया है।
Also Read: RANCHI CRIME NEWS: सीसीएल कर्मी से एक करोड़ की लेवी मांगने वाले सब-जोनल कमांडर सहित चार नक्सली गिरफ्तार