Home » Jharkhand Politics शराब घोटाले में सीएम भी फंस सकते, इसीलिए एसीबी को किया आगे : बाबूलाल

Jharkhand Politics शराब घोटाले में सीएम भी फंस सकते, इसीलिए एसीबी को किया आगे : बाबूलाल

by Birendra Ojha
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now
  • पूर्व सीएम ने कहा-चाकुलिया में फर्जी प्रमाणपत्र का मामला सुनियोजित साजिश का हिस्सा

जमशेदपुर : भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने गुरुवार को परिसदन में पत्रकारों से कहा कि बाबूलाल मरांडी ने कहा कि राज्य में हेमंत सोरेन के मुख्यमंत्री बनने के बाद भ्रष्टाचार में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है। बिना प्रशासनिक मिलीभगत के इस प्रकार की लूट संभव नहीं। आईएएस विनय चौबे की गिरफ़्तारी भी इसी व्यापक भ्रष्टाचार का हिस्सा है, जिसकी शुरुआत 2022 में हुई, जब शराब दुकानों के ठेकों को लेकर मनमाफिक कंपनियों को अनुचित लाभ दिया गया।

19 अप्रैल 2022 को मैंने स्वयं मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर चेतावनी दी थी कि घोटाले की संभावना है। लेकिन, उस चेतावनी को नजरअंदाज कर सरकार ने अपने मनमाफिक चार कंपनियों को ठेके दिए। फिर 2024 में शराब घोटाले की गूंज छत्तीसगढ़ में सुनाई दी और 27 सितंबर 2024 को वहां प्रेस में खुलासे के बाद एसीबी ने झारखंड में अक्टूबर में एफआईआर दर्ज की। छत्तीसगढ़ सरकार ने सीबीआई को जाँच सौंपी, जिससे स्पष्ट है कि जांच की कड़ी झारखंड तक जाएगी और झारखंड के मुख्यमंत्री की संलिप्तता भी उजागर होगी। इसी डर से सीबीआई की जांच से पहले ही एसीबी के माध्यम से विनय चौबे को गिरफ़्तार करा दिया गया।


मरांडी ने कहा कि एसीबी के डीजी फिलहाल वही अधिकारी हैं, जिनका कार्यकाल 30 अप्रैल को समाप्त हो चुका है और अब झारखंड में न तो स्थायी डीजीपी हैं, न ही वैध एसीबी के डीजी। यह स्थिति स्वयं में गंभीर और असंवैधानिक है। तीन वर्षों तक कोई कार्रवाई न करने के बाद अब अचानक की गई गिरफ़्तारी केवल जांच से बचाव का तरीका प्रतीत होता है। कहा कि ईडी की जांच में दो सीओ गवाह बने थे, तो झारखंड सरकार ने उनके घर छापेमारी कर डराने का प्रयास किया, ताकि गवाहों को चुप कराया जा सके। यह सब भ्रष्टाचार को छिपाने और सीबीआई की जांच से बचने के प्रयास हैं।


पूर्वी सिंहभूम जिले के चाकुलिया प्रखंड में फ़र्ज़ी तरीके से जन्म प्रमाणपत्र बनाना अपने आप में अत्यंत चिंताजनक विषय है। हम सभी लोग शहरों की जनसंख्या वृद्धि को समझ सकते हैं, जहां अस्पताल और रोजगार के अवसर होते हैं, वहां लोग आकर बसते हैं और उसी आधार पर जन्म प्रमाणपत्र बनते हैं। यह एक स्वाभाविक प्रक्रिया है, जिससे किसी को आपत्ति नहीं होती है।

लेकिन, यदि चाकुलिया जैसे ग्रामीण और अपेक्षाकृत पिछड़े क्षेत्र में अचानक बड़ी संख्या में जन्म प्रमाणपत्र बन रहे हैं, तो यह दर्शाता है कि इसके पीछे कोई बड़ा सुनियोजित प्रयास है। यह प्रशासनिक चूक से कहीं अधिक राजनीतिक या रणनीतिक योजना का संकेत देता है। इसके साथ ही, चाकुलिया का बालीजुड़ी पंचायत जो आदिवासी बहुल क्षेत्र है। वहां संथाल और मुंडा समुदाय का वर्चस्व है, वहां मुस्लिम समुदाय की महिला को मंईयां सम्मान योजना की राशि दी गई, जबकि इस पंचायत में एक भी मुस्लिम परिवार नहीं है।

फर्जी लोग उठा रहे योजनाओं का लाभ

पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने बताया कि ऐसे मामलों में मनरेगा और अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ भी वही लोग उठा रहे हैं जो वास्तव में उस गांव या पंचायत के निवासी नहीं हैं, बल्कि फ़र्ज़ी दस्तावेज़ों के माध्यम से योजना का लाभ ले रहे हैं। इससे साफ़ झलकता है कि यह अपने आप में एक गंभीर विषय है, जिसे प्रशासन को गंभीरता से लेना चाहिए।

आश्चर्यजनक ढंग से घटी आदिवासी आबादी

बाबूलाल मरांडी ने भारत की जनगणना के आंकड़ों का हवाला देते हुए बताया कि 1951 में आदिवासी आबादी 35.38%, दलित आबादी 8.41%, ईसाई आबादी 4.12%, मुस्लिम आबादी 8.9% और सनातनी (हिंदू सहित) आबादी 87.79% थी; 1991 में आदिवासियों की आबादी घटकर 26.36%, दलितों की आबादी अन्य जातियों के साथ बढ़कर 11.84%, ईसाई आबादी 4.6%, मुस्लिम आबादी 13.85% और सनातनी आबादी घटकर 82.9% रह गई; और 2011 की जनगणना में आदिवासी आबादी और घटकर 26.20%, दलित आबादी 12.80%, ईसाई आबादी 4.30%, मुस्लिम आबादी 14.53% और सनातनी (हिंदू सहित) आबादी 81.17% पर सिमट गई है।

मुर्शिदाबाद के रास्ते घुसते हैं बांग्लादेशी

यह बदलाव प्राकृतिक नहीं बल्कि एक योजनाबद्ध प्रयास है, विशेषकर झारखंड में, जहाँ एक धर्म विशेष की आबादी को बढ़ाने का कार्य फ़र्ज़ी जन्म प्रमाण पत्रों और अवैध घुसपैठ के ज़रिए किया जा रहा है। बाबूलाल मरांडी ने चिंता जताई कि बांग्लादेश जैसे देशों से लोग मालदा, मुर्शिदाबाद आते हैं फिर झारखंड राज्य में अवैध तरीके से घुसपैठ कर रहे हैं। पहले यह पूर्वोत्तर में दिखा और अब झारखंड जैसे राज्यों में जनसंख्यिकीय संतुलन को बिगाड़ रहा है।


मरांडी ने कहा कि पहलगाम घटना के बाद भारत सरकार ने सभी राज्यों को पत्र भेजकर निर्देशित किया कि वे प्रत्येक ज़िले में एक समिति गठित करें, जो बांग्लादेशी और रोहिंग्या जैसे अवैध घुसपैठियों की पहचान कर उन्हें देश से बाहर करने की प्रक्रिया सुनिश्चित करे। लेकिन दुर्भाग्यवश, झारखंड सरकार इस दिशा में अब तक कोई ठोस कदम उठाती नहीं दिख रही है, जो गंभीर चिंता का विषय है।


इसके उलट, फ़र्ज़ी दस्तावेज़ों के आधार पर ऐसे लोगों को आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र और सरकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है। उदाहरण के लिए, साहेबगंज, राजमहल, उदवा जैसे इलाक़ों में बांग्लादेशी घुसपैठियों को दस्तावेज़ जारी किए गए हैं, जिससे साफ़ ज़ाहिर होता है कि यह राज्य को एक धर्मशाला बना देने की सुनियोजित साजिश चल रही है।

प्रेस वार्ता में भाजपा के प्रदेश मंत्री नंदजी प्रसाद, भाजपा जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष सुधांशु ओझा एवं जिला मीडिया प्रभारी प्रेम झा भी मौजूद थे।

Related Articles