Home » Jharkhand Ramgarh Accident : रामगढ़ के चुटूपालू घाटी में ट्रेलर पलटा, ड्राइवर और खलासी की मौत

Jharkhand Ramgarh Accident : रामगढ़ के चुटूपालू घाटी में ट्रेलर पलटा, ड्राइवर और खलासी की मौत

by The Photon News
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

रामगढ़, 10 दिसंबर: रामगढ़ थाना क्षेत्र के चुटूपालू घाटी में मंगलवार को एक भीषण सड़क हादसा हुआ। इस हादसे में एक सरिया लदा ट्रेलर खाई में गिर गया, जिससे ड्राइवर और खलासी की मौके पर ही मौत हो गई।

कैसे हुआ हादसा ?

रामगढ़ थाना प्रभारी कृष्ण कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार सुबह, राष्ट्रीय राजमार्ग 33 पर रांची की ओर जा रहा एक ट्रेलर अचानक अनियंत्रित हो गया। ड्राइवर वाहन पर नियंत्रण नहीं रख सका और ट्रेलर चुटूपालू घाटी में गिर गया। इस हादसे में दोनों, ड्राइवर और खलासी, ट्रेलर के मलबे में दब गए, जिससे उनकी दर्दनाक मौत हो गई।

बचाव कार्य और शवों का पोस्टमार्टम

घटनास्थल पर पहुंचे अधिकारियों ने क्रेन की मदद से मलबे को हटाया और दोनों के शवों को सदर अस्पताल भेज दिया। फिलहाल, ड्राइवर और खलासी की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर दुर्घटना की जांच शुरू कर दी है। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें, तो यह हादसा एक बार फिर सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता की आवश्यकता को उजागर करता है। खासकर ऐसे खतरनाक रास्तों पर जहां सड़कें संकरी और खड़ी होती हैं।

Related Articles