Home » Ramgarh News : रामगढ़ में युवा कांग्रेस मेंबरशिप की हुई शुरुआत, 18 से 35 वर्ष के युवा ले सकेंगे हिस्सा

Ramgarh News : रामगढ़ में युवा कांग्रेस मेंबरशिप की हुई शुरुआत, 18 से 35 वर्ष के युवा ले सकेंगे हिस्सा

Ramgarh News : सदस्यता अभियान में युवाओं की उमड़ी भीड़, संगठन से जुड़ने के लिए किया गया जागरूक

by Anurag Ranjan
Youth Congress membership drive begins in Ramgarh
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

रामगढ़: जिला युवा कांग्रेस कमेटी ने गोला स्थित विधायक कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से युवा कांग्रेस की मेंबरशिप अभियान का औपचारिक शुभारंभ किया। इस अवसर पर रामगढ़ की विधायक ममता देवी, भारतीय युवा कांग्रेस के संयोजक प्रदीप सिंह माण, रजत थापा और युवा कांग्रेस नेता रोहित सिन्हा प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

27 जून से नामांकन, 15 जुलाई से वोटिंग

झारखंड प्रदेश युवा कांग्रेस ने अपने आगामी चुनाव की घोषणा कर दी है। नामांकन की प्रक्रिया 27 जून से शुरू होकर 3 जुलाई तक चलेगी। इसके बाद 15 जुलाई से 15 अगस्त तक ऑनलाइन मेंबरशिप के माध्यम से वोटिंग की जाएगी। 18 से 35 वर्ष की आयु वाले युवा इस प्रक्रिया में हिस्सा ले सकेंगे।

इन पदों पर होंगे चुनाव

इस चुनाव में प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश महासचिव, जिला अध्यक्ष, जिला महासचिव, विधानसभा अध्यक्ष और ब्लॉक अध्यक्ष जैसे महत्वपूर्ण पदों के लिए चुनाव होंगे।

कार्यक्रम में जुटे युवा नेता

लॉन्चिंग कार्यक्रम में जिले के कई युवा नेता भी मौजूद रहे, जिनमें कमलेश कुमार महतो, माइकल मिंज, संतोष सोनी, अमित महतो, कौसर रजा, ताहिर अली सहित कई कार्यकर्ता शामिल थे। कार्यक्रम में युवाओं में उत्साह देखने को मिला।

मजबूत प्लेटफॉर्म है युवा कांग्रेस: ममता देवी

विधायक ममता देवी ने कहा कि युवा कांग्रेस युवाओं के लिए एक सशक्त मंच है, जहां उन्हें राजनीति में सकारात्मक भूमिका निभाने का अवसर मिलता है। वहीं युवा कांग्रेस नेता रोहित सिन्हा ने कहा कि संगठन में मेहनती कार्यकर्ताओं को समान अवसर मिलते हैं, जिससे वे आगे बढ़कर नेतृत्व कर सकते हैं।

Read Also: Hazaribagh News : फर्जी पुलिस सायरन वाली कार से मचा हड़कंप, हजारीबाग पुलिस ने जब्त की गाड़ी

Related Articles