रांची : झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने झारखंड महिला पर्यवेक्षिका प्रतियोगिता परीक्षा-2023 का परिणाम जारी कर दिया है। इस परीक्षा के तहत 444 रिक्त पदों के लिए 521 अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन (डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन) के लिए बुलाया गया है।
प्रमाणपत्र जांच 4 जून को दो पालियों में
JSSC ने जानकारी दी है कि यह केवल प्रारंभिक चयन (shortlisting) है और अंतिम चयन प्रमाणपत्र जांच के बाद ही किया जाएगा।
सत्यापन प्रक्रिया 4 जून 2025 को नामकुम, रांची के चायबागान स्थित आयोग कार्यालय में दो पालियों में आयोजित की जाएगी:
- पहली पाली: सुबह 11:00 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक — 250 अभ्यर्थियों की जांच
- दूसरी पाली: दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:00 बजे तक — 271 अभ्यर्थियों की जांच
अभ्यर्थियों को क्या लाना होगा?
सभी अभ्यर्थियों को जांच प्रारंभ होने से एक घंटा पहले आयोग कार्यालय में पहुंचना होगा। साथ ही, उन्हें निम्नलिखित दस्तावेज साथ लाने होंगे:
- ऑनलाइन आवेदन में दी गई प्रविष्टियों से संबंधित मूल प्रमाण पत्र
- सभी प्रमाणपत्रों की स्वहस्ताक्षरित छायाप्रति
- हाल ही में खींचा गया पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो
अनुपस्थित अभ्यर्थियों को नहीं मिलेगा दूसरा मौका
जो अभ्यर्थी निर्धारित तिथि पर जांच में अनुपस्थित रहेंगे या वांछित प्रमाण पत्र प्रस्तुत नहीं कर पाएंगे, उनकी अभ्यर्थिता समाप्त की जा सकती है। हालांकि, आयोग ने यह छूट दी है कि 11 जून 2025 को एकमात्र अतिरिक्त अवसर पर अनुपस्थित अभ्यर्थी अपने प्रमाणपत्रों की जांच करा सकते हैं। लेकिन इसके बाद कोई और मौका नहीं मिलेगा।
नियुक्ति प्रक्रिया जल्द होगी शुरू
प्रमाणपत्रों की जांच पूरी होने के बाद आयोग अंतिम चयन सूची जारी कर महिला एवं बाल विकास विभाग को अनुशंसा भेजेगा। इसके बाद विभाग की ओर से नियुक्ति प्रक्रिया को अंतिम रूप दिया जाएगा। सूत्रों के अनुसार, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अगले माह तक नियुक्ति पत्र वितरण कर सकते हैं।
Read Also: Jharkhand Board Result: पटमदा की भूमिका बनी जिला टॉपर, स्टेट टॉप टेन में शामिल