रांची : झारखंड की सियासत एक बार फिर गर्म हो गई है। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधते हुए कहा है कि अम्बेडकर सम्मान अभियान चलाने का नैतिक अधिकार भाजपा को नहीं है। राजद के प्रदेश महासचिव कैलाश यादव ने शनिवार को एक प्रेस बयान में कहा कि भाजपा का यह अभियान केवल राजनीतिक नौटंकी और दिखावे की कवायद है।
गृह मंत्री ने किया था बाबा साहब का अपमान : कैलाश यादव
राजद नेता कैलाश यादव ने कहा, “भाजपा ने कभी दलित समाज के प्रति संवेदनशीलता नहीं दिखाई है। गृहमंत्री अमित शाह ने संसद में बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर का अपमान किया था, जिसे देश आज तक भूला नहीं है।” उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि भाजपा दलितों, पिछड़ों और अल्पसंख्यकों के हितों को हमेशा दरकिनार करती रही है।
“भाजपा तेजी से खो रही है जनाधार”
राजद का दावा है कि भाजपा का जनाधार लगातार घट रहा है, क्योंकि सरकार की नीतियां जनविरोधी रही हैं। कैलाश यादव ने कहा कि बेरोजगारी, महंगाई, महिला सुरक्षा और वक्फ बोर्ड में संशोधन जैसे मुद्दों पर देशभर में लोगों ने विरोध जताया है। उन्होंने याद दिलाया कि इन सभी मुद्दों को लेकर देशव्यापी प्रदर्शन हुआ था और गृह मंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग भी उठी थी। कई सामाजिक संगठनों और विपक्षी दलों ने मिलकर भारत बंद का आह्वान किया था।
जनभावनाओं का अपमान करने का आरोप
राजद ने सवाल किया कि “जिस पार्टी के नेताओं ने खुद बाबा साहब का अपमान किया, वह अब कैसे उनके सम्मान की बात कर सकती है?” राजद के अनुसार, भाजपा का यह अभियान सिर्फ वोटबैंक की राजनीति है, जो जनता की आंखों में धूल झोंकने का प्रयास है।
राजद का यह बयान आगामी लोकसभा चुनावों के मद्देनजर विपक्ष की रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है। यह भी माना जा रहा है कि बाबा साहब अंबेडकर को लेकर भाजपा और विपक्ष के बीच बयानबाज़ी आने वाले दिनों में और तेज हो सकती है।