रांची : झारखंड प्रदेश राजद (RJD) के महासचिव सह मीडिया प्रभारी कैलाश यादव ने सोमवार को विधानसभा में पेश होने वाले हेमंत सरकार के बजट को ऐतिहासिक करार दिया। उन्होंने कहा कि इस बजट में राज्य के समग्र विकास पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। ग्रामीण विकास, कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य, ऊर्जा, उद्योग, कौशल विकास, युवाओं और महिलाओं को सशक्त बनाने के साथ अन्य महत्वपूर्ण क्षेत्रों को प्राथमिकता दी जाएगी।
बजट का उद्देश्य चहुंमुखी विकास
कैलाश यादव ने रविवार को कहा, “महागठबंधन सरकार के तहत सरकार द्वारा किए गए कार्यों ने राज्य में विकास की नई दिशा तय की है। आगामी बजट में इन सभी प्रयासों को और भी सुदृढ़ किया जाएगा, जिससे राज्य के प्रत्येक क्षेत्र में समग्र विकास हो सके।”
सीएजी रिपोर्ट पर पलटवार
वहीं, उन्होंने झारखंड के CAG की रिपोर्ट पर भी प्रतिक्रिया दी, जिसमें कोविड-19 महामारी के दौरान केंद्र सरकार से प्राप्त सहायता का सीमित उपयोग किए जाने का दावा किया गया था, जिससे राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था पर प्रभाव पड़ा था। यादव ने इस रिपोर्ट को निराधार बताते हुए कहा कि “मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कोविड काल में ऐतिहासिक और सराहनीय कार्य किए थे।” उन्होंने बताया, “झारखंड सरकार ने देश-विदेश में फंसे हुए लोगों और मजदूरों को हवाई जहाज और रेल के जरिए वापस राज्य लाया और अन्य राज्यों को ऑक्सीजन सहित जरूरी दवाइयां मुहैया कराई।”