Home » Jharkhand Teacher Recruitment : झारखंड में हाई स्कूलों में नियुक्त होंगे 1373 शिक्षक, आवेदन 27 जून से

Jharkhand Teacher Recruitment : झारखंड में हाई स्कूलों में नियुक्त होंगे 1373 शिक्षक, आवेदन 27 जून से

by Anand Mishra
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Ranchi (Jharkhand) : झारखंड के सरकारी प्लस टू स्कूलों में माध्यमिक शिक्षकों की भर्ती का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी है। झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने 510 प्लस टू स्कूलों में 1373 माध्यमिक आचार्यों की नियुक्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया की तारीख घोषित कर दी है। अब इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 27 जून से अपना आवेदन जमा कर सकेंगे।

ऑनलाइन आवेदन की महत्वपूर्ण तिथियां

आयोग के परीक्षा नियंत्रक द्वारा गुरुवार को जारी आवश्यक सूचना के अनुसार, ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 27 जून से शुरू होकर 27 जुलाई की मध्य रात्रि तक स्वीकार किए जाएंगे। वहीं, परीक्षा शुल्क का भुगतान 29 जुलाई की मध्य रात्रि तक किया जा सकेगा। इसके बाद, फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करके आवेदन का प्रिंटआउट लेने की अंतिम तिथि 31 जुलाई की मध्य रात्रि निर्धारित की गई है।

आवेदन पत्र में संशोधन दो अगस्त से

यदि किसी अभ्यर्थी को अपने समर्पित ऑनलाइन आवेदन पत्र में कोई संशोधन करना हो, तो इसके लिए 2 अगस्त से 4 अगस्त की मध्य रात्रि तक लिंक उपलब्ध रहेगा। यह भर्ती प्रक्रिया राज्य के प्लस टू स्कूलों में 1373 माध्यमिक आचार्यों के रिक्त पदों को भरने के लिए आयोजित की जा रही है, जिससे राज्य के शिक्षा क्षेत्र को मजबूती मिलेगी।

Related Articles