Home » Jamshedpur News : सेवा का अधिकार सप्ताह के तहत पूर्वी सिंहभूम की 15 पंचायत और एक नगर निकाय में लगे शिविर, आए 5908 आवेदन

Jamshedpur News : सेवा का अधिकार सप्ताह के तहत पूर्वी सिंहभूम की 15 पंचायत और एक नगर निकाय में लगे शिविर, आए 5908 आवेदन

उपायुक्त ने संबंधित विभागों, बीडीओ और सीओ को निर्देश दिया है कि सभी लंबित आवेदनों का समयबद्ध निष्पादन सुनिश्चित करें, ताकि लाभार्थी समय पर सेवाओं का लाभ उठा सकें।

by Reeta Rai Sagar
Service week of Jamshedpur.
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur : झारखंड में ‘सेवा का अधिकार सप्ताह’ के तहत शनिवार को 15 पंचायतों और 1 नगर निकाय क्षेत्र में शिविरों का आयोजन किया गया। इन शिविरों में बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचकर विभिन्न सरकारी योजनाओं से जुड़े लाभ के लिए आवेदन दे रहे हैं। अबतक कुल 5908 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनमें से 247 का निष्पादन कर दिया गया है।

उपायुक्त ने संबंधित विभागों, बीडीओ और सीओ को निर्देश दिया है कि सभी लंबित आवेदनों का समयबद्ध निष्पादन सुनिश्चित करें, ताकि लाभार्थी समय पर सेवाओं का लाभ उठा सकें।

जिन पंचायतों और नगर निकाय क्षेत्र में शिविर लगे उनमें जमशेदपुर सदर प्रखंड के उत्तर छोटागोविंदपुर, उत्तर पूर्वी गदड़ा, खाकड़ीपाड़ा, पोटका प्रखंड के जानमडीह, पटमदा के पटमदा और लावा, बोड़ाम के गौरडीह, मुसाबनी के दक्षिण इचड़ा, माटीगोड़ा और मुर्गाघूटू, डुमरिया के बड़ाकांजिया, बहरागोड़ा के छोटा पारूलिया, चाकुलिया के श्यामसुंदरपुर और चंदनपुर तथा गुड़ाबांदा के गुड़ाबांदा पंचायत शामिल हैं।
शहरी क्षेत्र में मानगो नगर निगम के वार्ड नंबर 8 में शिविर लगाया गया।

इन शिविरों में SHG/क्लस्टर सदस्यों को ID कार्ड वितरण के साथ-साथ आय, जाति, जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र, दिव्यांग, विधवा व वृद्धा पेंशन, नया राशन कार्ड, दाखिल-खारिज, भूमि मापी, स्थानीय निवासी प्रमाण पत्र सहित झारखंड राज्य सेवा गारंटी अधिनियम, 2011 से जुड़ी सेवाओं के लिए आवेदन लिए जा रहे हैं।

21 से 28 नवंबर तक चलने वाले इस अभियान में जिलेवासियों की बड़ी भागीदारी देखी जा रही है।

Also Read: http://Jharkhand Bureaucracy : नौकरशाही : प्रणाम, प्रणामी, हमनामी | Jharkhand IAS Controversy

Related Articles

Leave a Comment