रांची : केंद्रीय गृह मंत्रालय ने झारखंड के 24 डीएसपी से आईपीएस में प्रोन्नत होने वाले अधिकारियों की अधिसूचना जारी कर दी है | अब झारखंड सरकार बहुत जल्द इन 24 आईपीएस अधिकारियों की पोस्टिंग कर दी जाएगी। सरकार को 24 नए आईपीएस अधिकारी मिलने से कई तरह के सुरक्षा के कार्यों में मदद मिलेगी।
पोस्टिंग के बाद सभी आईपीएस अधिकारी एक साल के प्रोबेशन पीरियड में रहेंगे। आपको बता दें कि इन आईपीएस में 2 ऐसे अधिकारी हैं जो सिपाही से आईपीएस तक का सफर हासिल किया है। इसमें सरोजनी लकड़ा व एमेल्डा एक्का शामिल हैं। दोनों आउट ऑफ टर्म प्रमोशन पाकर यह मुकाम हासिल की है। अब इन्हे अलग-अलग पदों पर पदस्थापन किया जाएगा।
जानें किन्हें मिला कौन सा बैच :
2017 बैच: सरोजनी लकड़ा, एमेल्डा एक्का, सादिक अनवर रिजवी, अरविंद कुमार सिंह, विकास कुमार पांडेय व विजय आशिष कुजूर।
2019 बैच: दीपक कुमार शर्मा, राज कुमार मेहता, शंभु कुमार सिंह, अजय कुमार सिन्हा, अनूदीप सिंह, पूज्य प्रकाश, शाहदेव साव, अमित कुमार सिंह, अजीत कुमार, मुकेश कुमार, दीपक कुमार पांडेय, अनिमेष नैथनी।
2020 बैच: अजय कुमार-1, आरिफ एकराम, डॉ बिमल कुमार, मनीष टोप्पो, कैलाश करमाली व पितांबर सिंह खेरवार।