Home » Jharkhand Sujit Sinha Gang : हजारीबाग जेल से सुजीत सिन्हा की फेसबुक धमकी , झारखंड के कोयला कारोबारियों में हड़कंप

Jharkhand Sujit Sinha Gang : हजारीबाग जेल से सुजीत सिन्हा की फेसबुक धमकी , झारखंड के कोयला कारोबारियों में हड़कंप

by Mujtaba Haider Rizvi
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Ranchi : झारखंड के हजारीबाग जिले की जेल में बंद कुख्यात अपराधी सुजीत सिन्हा एक बार फिर चर्चा में हैं। सोशल मीडिया पर डाली गई उसकी ताजा फेसबुक पोस्ट ने राज्य भर की सुरक्षा एजेंसियों के कान खड़े कर दिए हैं। इस पोस्ट में सुजीत ने कोयला कारोबारियों और ट्रांसपोर्टरों को सीधे-सीधे धमकी देते हुए कहा है कि वे अगले तीन महीने तक किसी भी तरह की मंथली पेमेंट न करें।

हरकत में आ चुका है सुजीत

सुजीत ने दावा किया है कि वह दोबारा हरकत में आ चुका है और जल्द ही अपने गिरोह की कमान किसी नए चेहरे को सौंपने जा रहा है। यही नहीं, उसने यह भी खुलासा किया कि अब तक अमन साहू गिरोह का नेतृत्व कर रहा था, लेकिन उसके काम करने के तौर-तरीकों से वह संतुष्ट नहीं था। सुजीत के अनुसार, अमन ने कोयलांचल क्षेत्र छोड़कर आम लोगों और जमीन कारोबारियों से वसूली शुरू कर दी थी, इसलिए उसे हटा दिया गया।

एटीएस भी अलर्ट

इस धमकी भरी पोस्ट के सामने आने के बाद पुलिस महकमा और एटीएस अलर्ट हो गई है। सुजीत और उसकी पत्नी रिया सिन्हा की संपत्तियों की जांच शुरू हो चुकी है। इनकी संपत्ति रांची, हजारीबाग, पलामू, रामगढ़, चतरा और लातेहार जिलों में फैली हुई बताई जा रही है।यूपी के कारोबारियों से मांगी रंगदारी खास बात यह है कि जेल में बंद होने के बावजूद सुजीत फेसबुक के जरिए उत्तर प्रदेश के अपराधियों से संपर्क में है और कथित तौर पर रंगदारी की मांग कर रहा है। पलामू पुलिस ने कई संदिग्ध फेसबुक प्रोफाइल्स पर निगरानी शुरू कर दी है।

कारपोरेट अंदाज में चला रहा गैंग

गौरतलब है कि सुजीत सिन्हा पर हत्या, रंगदारी और गोलीबारी जैसे गंभीर आपराधिक मामलों में कई केस दर्ज हैं। वह लंबे समय से जेल में रहते हुए भी अपने गिरोह को बेहद सुनियोजित और कॉरपोरेट स्टाइल में संचालित कर रहा है। राज्य की खुफिया एजेंसियां अब यह जांच कर रही हैं कि जेल में बंद रहते हुए भी सुजीत सोशल मीडिया का इस्तेमाल कैसे कर पा रहा है और कौन-कौन लोग इसमें उसकी मदद कर रहे हैं।

Read also – Jharkhand Maiyan Samman Yojna : पूर्वी सिंहभूम में लाभुकों के खाते में नहीं जा रही मंईयां सम्मान योजना की रकम, यह है वजह

Related Articles