Home » Jharkhand Rail News : यात्रीगण कृपया ध्यान दें ! निर्माण कार्यों के चलते कई ट्रेनों का परिचालन प्रभावित

Jharkhand Rail News : यात्रीगण कृपया ध्यान दें ! निर्माण कार्यों के चलते कई ट्रेनों का परिचालन प्रभावित

आद्रा मंडल में विकास कार्यों के कारण 31 जनवरी 2026 को आसनसोल–अद्रा–आसनसोल मेमू पैसेंजर (68046/68045) को पूरी तरह रद्द कर दिया गया है।

by Mujtaba Haider Rizvi
झारखंड में मरम्मत के काम के चलते ट्रेनें प्रभावित
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur : झारखंड के रेल यात्रियों के लिए महत्वपूर्ण सूचना है। दक्षिण पूर्व रेलवे के विभिन्न मंडलों में आधारभूत संरचना को मजबूत बनाने के लिए चल रहे कामों के कारण कई यात्री ट्रेनों के संचालन में अस्थायी बदलाव किया गया है। इन परिवर्तनों का असर टाटानगर, आसनसोल, शालीमार, मुंबई और अन्य प्रमुख रूटों पर साफ दिखाई देगा। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से असुविधा के लिए खेद जताते हुए यात्रा से पहले ट्रेन की स्थिति की जांच करने की अपील की है।

रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार आद्रा मंडल में विकास कार्यों के कारण 31 जनवरी 2026 को आसनसोल–अद्रा–आसनसोल मेमू पैसेंजर (68046/68045) को पूरी तरह रद्द कर दिया गया है। वहीं टाटानगर से आसनसोल होते हुए बड़ाभूम जाने वाली मेमू ट्रेन (68056/68060) उसी दिन आद्रा स्टेशन पर ही अपनी यात्रा समाप्त करेगी और वहीं से शॉर्ट ओरिजिनेशन के साथ चलेगी। इससे टाटानगर और आसपास के दैनिक यात्रियों को वैकल्पिक साधनों का सहारा लेना पड़ सकता है।

नागपुर मंडल में भी विकास कार्यों के कारण लंबी दूरी की ट्रेनों पर असर पड़ा है। शालीमार-लोकमान्य तिलक टर्मिनस (एलटीटी) मुंबई एक्सप्रेस (18030) चार अप्रैल से 24 अप्रैल 2026 तक रद रहेगी। इसके अलावा एलटीटी-शालीमार एक्सप्रेस (18029) 6 अप्रैल से 26 अप्रैल 2026 तक नहीं चलेगी। वहीं एलटीटी-शालीमार (12101) और शालीमार-एलटीटी (12102) एक्सप्रेस भी अप्रैल माह में अलग-अलग तिथियों पर रद रहेंगी। इन ट्रेनों से टाटानगर होकर मुंबई जाने वाले यात्रियों की यात्रा योजनाएं प्रभावित होंगी।

कुछ ट्रेनों के समय में भी बदलाव किया गया है। बेंगलुरु से अगरतला जाने वाली एसएमवीबी-एजीटीएल एक्सप्रेस (12503) 30 जनवरी को तीन घंटे देरी से चलेगी। अगरतला-एसएमवीबी एक्सप्रेस (12504) 31 जनवरी को दो घंटे विलंब से रवाना होगी। वहीं कामाख्या-एलटीटी एक्सप्रेस (22512) भी 31 जनवरी को दो घंटे देरी से प्रस्थान करेगी।

रेलवे प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि ये सभी काम यात्रियों की बेहतर सुविधा, सुरक्षित संचालन और भविष्य में सुगम रेल सेवा के मकसद से किए जा रहे हैं। यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे स्टेशन पहुंचने से पहले ट्रेन का स्टेटस जरूर जांच लें।

Read also Jharkhand Income tax Survey: रांची व जमशेदपुर सहित कई जिलों में बाबा राइस मिल के ठिकानों पर आयकर विभाग ने बोला धावा

Related Articles

Leave a Comment