Home » Jharkhand Wild Elephant Attack : हाथियों के झुंड ने मचाया उत्पात, घरों और अनाज को किया बर्बाद

Jharkhand Wild Elephant Attack : हाथियों के झुंड ने मचाया उत्पात, घरों और अनाज को किया बर्बाद

by The Photon News
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

खूंटी : खूंटी जिले के कर्रा प्रखंड के ग्रामीण इलाकों में जंगली हाथियों का उत्पात लगातार जारी है। बुधवार रात करीब आधी रात को 24 हाथियों का झुंड जरियागढ़ थाना क्षेत्र के इट्ठे गिरजा टोली गांव में पहुंचा और गांव में जमकर उत्पात मचाया। इन हाथियों ने घरों को बर्बाद किया और खेतों में रखे अनाज को भी नष्ट कर दिया।

गजराजों का आतंक

हाथियों ने गांव में स्थित हिलारूसा आइंद के खलिहान में रखे तीन ट्रैक्टर धान को खा लिया और उसे रौंदकर पूरी तरह बर्बाद कर दिया। इसके अलावा, होचोर ग्राम के हेरमन कंडुलना के घर को भी पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया। इन घटनाओं से ग्रामीणों में भय का माहौल है और वे हाथियों के हमलों से काफी डरे हुए हैं।

जिला परिषद सदस्य ने की ग्रामीणों से अपील

इस घटना की जानकारी मिलते ही जिला परिषद सदस्य जोरोंग आइंद ने गुरुवार को घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली। उन्होंने ग्रामीणों को समझाते हुए कहा कि हाथियों को न छेड़े और उन्हें स्वतंत्र रूप से विचरण करने दें। उनका कहना था कि अगर हाथियों से छेड़छाड़ की जाती है तो वे गांव और जानमाल को नुकसान पहुंचा सकते हैं। जोरोंग आइंद ने इस स्थिति से निपटने के लिए ग्रामीणों के बीच पटाखों का वितरण भी किया, ताकि हाथियों को डराया जा सके और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

ग्रामीणों की सुरक्षा को लेकर उपाय

जंगली हाथियों के उत्पात के कारण ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। हालांकि, जिला परिषद सदस्य की अपील और सुरक्षा उपायों के बावजूद इस तरह की घटनाओं को नियंत्रित करना एक चुनौती बना हुआ है। प्रशासन की ओर से हाथियों के झुंड से सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए जल्द ही ठोस कदम उठाने की आवश्यकता है।

Related Articles