Patna (Bihar) : बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले ही राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है। एनडीए और इंडिया गठबंधन के नेता एक दूसरे पर जमकर निशाना साध रहे हैं, और कोई भी मौका चूकना नहीं चाहते। इसी कड़ी में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने जोरदार पलटवार करते हुए तेजस्वी यादव और लालू प्रसाद यादव की बड़ी बेटी मीसा भारती के पति शैलेश पर बिना नाम लिए हमला बोला है। उन्होंने तेजस्वी यादव को ‘नालायक बेटा’ और शैलेश को ‘घर जमाई’ तक कह दिया।
सोशल मीडिया पर मांझी का तीखा हमला
जीतन राम मांझी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट ‘एक्स’ पर एक पोस्ट साझा करते हुए दामाद और बेटे के दो प्रकार बताए। उन्होंने लिखा कि दामाद और बेटे दो तरह के होते हैं – एक लायक और दूसरा नालायक।
उन्होंने ‘लायक बेटे’ की तुलना एक ऐसे व्यक्ति से की जो UNICEF में नौकरी करते हुए पढ़ाई करता है, UGC(NET) पास करके पीएचडी करता है और फिर BPSC द्वारा आयोजित परीक्षा उत्तीर्ण करके विश्वविद्यालय में शिक्षक बन जाता है।
वहीं, ‘नालायक बेटे’ के संदर्भ में उन्होंने कहा कि वह दसवीं पास भी नहीं कर पाता, क्रिकेट खेलता है (संभवतः तेजस्वी यादव के क्रिकेट करियर का जिक्र करते हुए) और जब वहां भी सफल नहीं हो पाता, तो पिता की कृपा से राजनीति में आ जाता है और जबरदस्ती उसे दल की कमान सौंप दी जाती है।
‘लायक दामाद’ बनाम ‘नालायक घर जमाई’
इसी प्रकार, मांझी ने ‘लायक दामाद’ की तुलना ऐसे व्यक्ति से की जो अपने समाज का पहला इंजीनियर होता है और कई चुनाव लड़ने व सामाजिक कार्य करने के बाद योग्यता के आधार पर पद प्राप्त करता है।
इसके विपरीत, ‘नालायक दामाद’ के बारे में उन्होंने कहा कि वह इंजीनियरिंग करने के बावजूद भी ‘घर-जमाई’ बनता है और रोजाना अपने सास-ससुर और साले की गाली सुनने के बाद भी सांसद पत्नी का पर्स ढोता हुआ घूमता रहता है (स्पष्ट रूप से शैलेश पर निशाना साधते हुए)।
जीतन राम मांझी का यह पोस्ट बिहार की राजनीति में चर्चा का विषय बन गया है, और माना जा रहा है कि यह आगामी विधानसभा चुनाव में राजनीतिक दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप की बढ़ती हुई गर्मी का संकेत है।