- झामुमो का मास्टर प्लान : जिले में संगठन को मजबूत करने के लिए नियुक्त किए पर्यवेक्षक
चाईबासा : झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) ने पश्चिमी सिंहभूम जिले में अपनी संगठन को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। पार्टी की जिला समिति ने जिले के विभिन्न प्रखंडों और शहरी क्षेत्रों में संगठन को मजबूती प्रदान करने के उद्देश्य से पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की है। यह निर्णय चाईबासा परिसदन भवन के सभागार में आयोजित जिला समिति की एक विशेष बैठक में लिया गया और इसकी जानकारी शनिवार को सार्वजनिक की गई।
जन-कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन पर रहेगा जोर
बैठक के दौरान जिले के प्रखंडों और शहरी क्षेत्रों में राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही जन-कल्याणकारी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई। इस समीक्षा में यह महसूस किया गया कि इन योजनाओं का लाभ सही समय पर और पूरी पारदर्शिता के साथ जरूरतमंद लोगों तक पहुंचे, इसके लिए पार्टी संगठन को और अधिक सक्रिय भूमिका निभानी होगी। इसी उद्देश्य से पर्यवेक्षकों की नियुक्ति का फैसला लिया गया है। ये पर्यवेक्षक अपने-अपने क्षेत्रों में सरकार की योजनाओं की निगरानी करेंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि पात्र लाभार्थियों तक उनका लाभ पहुंचाया जा सके। इसके अलावा, वे संगठन के अन्य पदाधिकारियों के साथ मिलकर काम करेंगे ताकि पार्टी के कार्यों को और तेजी दी जा सके।
जारी की गई पर्यवेक्षकों की सूची
जिला समिति द्वारा जारी की गई सूची के अनुसार, सदर प्रखंड के लिए मन्नाराम कुदादा, चाईबासा नगर के लिए इकबाल अहमद, झींकपानी के लिए हरिलाल करजी, टोन्टो के लिए बुधराम लागुरी, हाटगम्हरिया के लिए विकास गुप्ता, खूंटपानी के लिए कान्डे बिरसा तियु, तान्तनगर के लिए विश्वनाथ बाडा, गंझारी के लिए चन्द्रमोहन बिरुवा, कुमारडुंगी के लिए दिनेश चन्द्र महतो, मझगांव के लिए मो० मोजाहिद अहमद, जगन्नाथपुर के लिए संदेश सरदार, नोवामुंडी के लिए अशोक दास, मनोहरपुर के लिए बंधना उरांव, आनन्दपुर के लिए राहुल आदित्य, चक्रधरपुर प्रखंड के लिए दीपक कुमार प्रधान और चक्रधरपुर नगर के लिए प्रेम मुंडरी, विनय प्रधान तथा ज्योति सिजुई को पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। जिला समिति ने यह भी बताया कि कुछ अन्य प्रखंडों के लिए पर्यवेक्षकों के नामों की घोषणा जल्द ही की जाएगी।
निष्ठा और जनहित में कार्य करने का निर्देश
जिला समिति के अध्यक्ष राहुल आदित्य और अन्य प्रमुख पदाधिकारियों ने सभी नव-नियुक्त पर्यवेक्षकों को संगठन और जनहित में पूरी निष्ठा और निस्वार्थ भावना से कार्य करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि पर्यवेक्षक अपने-अपने क्षेत्रों में केंद्रीय समिति, जिला समिति और प्रखंड एवं नगर समितियों के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर सरकार की योजनाओं को सफलतापूर्वक लागू करने में महत्वपूर्ण योगदान देंगे। बैठक के समापन पर सभी पर्यवेक्षकों को उनके नए दायित्वों के लिए शुभकामनाएं दी गईं। जिला समिति को पूरा विश्वास है कि इन नियुक्तियों से संगठन की जमीनी स्तर पर पकड़ और मजबूत होगी और सरकार की जन-कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आम जनता तक और बेहतर तरीके से पहुंच सकेगा।
Also Read: Jharkhand Chaibasa News: जिला बदर होने के बाद JMM ने भी रामा पांडेय को किया छह माह के लिए निलंबित