Home » JN Tata Vocational Institute : युवाओं की जागरूकता ही दुर्घटनाओं को रोकने का सबसे बड़ा हथियार : श्याम सुंदर तरफदार

JN Tata Vocational Institute : युवाओं की जागरूकता ही दुर्घटनाओं को रोकने का सबसे बड़ा हथियार : श्याम सुंदर तरफदार

- सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता बढ़ाने की पहल के तहत सोमवार से जमशेदपुर स्थित जेएन टाटा वोकेशनल इंस्टिट्यूट में सड़क सुरक्षा अभियान की शरुआत की गई।

by Anand Mishra
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर : जेएन टाटा वोकेशनल इंस्टिट्यूट के प्रशिक्षुओं और शिक्षकों ने सोमवार को साप्ताहव्यापी सड़क सुरक्षा अभियान की शुरुआत की। इस अभियान के तहत 14 फरवरी तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, जिसमें युवाओं को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जाएगा।

सड़क सुरक्षा पर जागरूकता और जिम्मेदारी

अभियान के पहले दिन मैनेजमेंट साइंटिस्ट श्यामसुंदर तरफदार ने मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शिरकत की। उन्होंने विभिन्न सड़क दुर्घटना आंकड़ों को साझा करते हुए युवाओं को सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि युवाओं की जागरूकता ही दुर्घटनाओं को रोकने का सबसे बड़ा हथियार है।

इस अवसर पर संस्थान के डिप्टी डायरेक्टर बीर भंजन सिंह ने सभी से अपने व्यवहार में सुरक्षा को शामिल करने की अपील की। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ एक अभियान नहीं, बल्कि हर नागरिक की जिम्मेदारी है कि वह सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करे और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करे।

विभिन्न प्रतियोगिताएं और गतिविधियां

अभियान के तहत कई रचनात्मक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिसमें सड़क सुरक्षा पर नुक्कड़ नाटक, पोस्टर और स्लोगन प्रतियोगिता, सड़क सुरक्षा रैली समेत अन्य गतिविधियां शामिल हैं। इन आयोजनों के जरिए लोगों में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने का प्रयास किया जाएगा। इस अभियान को सफल बनाने में प्रोग्राम डायरेक्टर वकार अहमद खान समेत संस्थान के वरिष्ठ प्रशिक्षकों, एडमिनिस्ट्रेटरों और सहायकों का विशेष योगदान रहा।

Related Articles