Home » नौकरियों के अवसर : झारखंड में दसवीं पास उम्मीदवारों के लिए 455 पदों पर निकली बहाली, जानें कैसे करें आवेदन

नौकरियों के अवसर : झारखंड में दसवीं पास उम्मीदवारों के लिए 455 पदों पर निकली बहाली, जानें कैसे करें आवेदन

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

स्टेट डेस्क, रांची : अगर आप दसवीं पास हैं और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) की ओर से झारखंड मैट्रिक स्तर संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा (JMLCCE) 2023 के अंतर्गत दो अलग-अलग श्रेणियों में कुल 455 पदाें के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये गये हैं। आवेदन की प्रक्रिया प्रारंभ हो गयी। आवेदन की अंतिम तिथि तीन अगस्त निर्धारित है।

सरकार के उद्यान विभाग के अंतर्गत कीटपालक एवं समकक्ष के लिए कुल 268 पदों पर बहाली होनी है। इसके अलावा कुशल शिल्पी एवं समकक्ष पद के लिए कुल 187 पदों पर आवेदर आमंत्रित किये गये हैं। यह दोनों पद समूह ग के अंतर्गत हैं। खेलकूद प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन करने वाले लोगों के लिए अलग-अलग श्रेणियों में आरक्षण का प्रावधान किया गया है।

क्या है इन पदों के लिए योग्यता

कीटपालक एवं समकक्ष : आवेदन प्राप्त करने की तिथि तक मान्यता प्राप्ति शैक्षणिक संस्थान से न्यूनतम मैट्रिक, दसवीं कक्षा एवं झारखंड रेशम तकनीकी विकास संस्थान चाईबासा से एक वर्षीय सर्टिफिकेट कोर्स इन सेरिकल्चर, सिल्क विभिंग, सिल्क डाईंग प्रिंटिंग उर्त्तीर्ण अथवा दो वर्षीय प्लस टू इंटर व्यवसायिक कोर्स सेरिकल्चर, टेक्सटाइल्स उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।

कुशल शिल्पी : मान्यता प्राप्त संस्थान से न्यूनतम मैट्रिक, दसवीं के साथ हस्तशिल्प में एक वर्ष क सर्टिफिकेट कोर्स एवं हस्तशिल्प क्षेत्र में ख्याति प्राप्त संस्थान से दो वर्ष का कार्य अनुभव।

आयु सीमा : अनारक्षित एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों के लिए 35 वर्ष, अत्यन्त पिछड़ा वर्ग से लेकर अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति के लोगों के लिए अलग-अलग आयु सीमा में छूट का प्रावधान किया गया है। यह अधिकतम 40 वर्ष तक है।

परीक्षा शुल्क : आवेदन के लिए परीक्षा शुल्क 100 रुपये निर्धारित है। अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा शुल्क 50 रुपये तय किया गया है।

READ ALSO : करीम सिटी कॉलेज में वेदांता का कैंपस, 20 छात्रों का चयन 4.6 लाख का मिला पैकेज

आवेदन के संबंध में ले सकते हैं जानकारी

संबंधित पद पर आवेदन करने सहित अन्य जानकारियों के लिए अभ्यर्थी झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट, jssc.nic.in पर उपलब्ध कराए गए ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से किए जा सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया के अंतर्गत उम्मीदवारों को पहले पंजीकरण करना होगा और फिर पंजीकृत विवरणों से लॉग-इन करके उम्मीदवार अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकते हैं।

Related Articles