जमशेदपुर : झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) की सिविल सेवा परीक्षा में टॉपर रही तथा डिप्टी कलेक्टर नियुक्त हो चुकी शालिनी के साथ उसके भाई व मां की संदिग्ध मौत ने चौंका दिया है। यह दिल दहला देनेवाली घटना केरल के एर्नाकुलम जिले से आ रही है। वहां शालिनी के भाई मनीष विजय जीएसटी अतिरिक्त आयुक्त के पद पर तैनात थे। एक रिपोर्ट के मुताबिक मनीष विजय, उनकी मां और बहन अपने आवास में मृत पाए गए। इतना ही नहीं शवों के पास फूल भी पाए गए जिससे सनसनी फैल गई।
कैसे हुआ मामले का खुलासा?
घटना का पता तब चला जब मनीष विजय चार दिन की छुट्टी के बाद दफ्तर नहीं लौटे। उनके सहयोगी चिंता में उनके सरकारी आवास, कक्कनाड कस्टम्स क्वार्टर्स पहुंचे। वहां से तेज बदबू आने पर उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। जब पुलिस ने दरवाजा खोला, तो अंदर का नजारा चौंकाने वाला था। मनीष और उनकी बहन शालिनी अलग-अलग कमरों में फांसी पर लटके पाए गए, जबकि उनकी मां शकुंतला बिस्तर पर मृत मिलीं।
शवों के पास मिले फूल और डायरी
शवों के पास फूल रखे हुए थे और मां के शव को सफेद कपड़े से ढका गया था। इससे संदेह जताया जा रहा है कि पहले मां की मृत्यु हुई या कराई गई, उसके बाद दोनों भाई-बहन ने आत्महत्या की। पुलिस को घर से एक डायरी भी मिली है, जिसमें लिखा था कि उनकी मौत की खबर विदेश में रह रही उनकी बहन को दी जाए। पुलिस इस डायरी के अन्य पन्नों को भी खंगाल रही है ताकि इस त्रासदी के पीछे की वजह का पता लगाया जा सके।
शालिनी की कानूनी परेशानियां
शालिनी की जिंदगी में पिछले कुछ सालों से कानूनी परेशानियां चल रही थीं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने 2006 में झारखंड लोक सेवा आयोग परीक्षा में टॉप किया था और उन्हें डिप्टी कलेक्टर नियुक्त किया गया था। हालांकि, बाद में उनकी रैंक को चुनौती दी गई और उनका चयन रद्द कर दिया गया। हाल ही में इस मामले की सीबीआई जांच हुई थी और चार्जशीट दायर की गई थी। इसके चलते कोर्ट में ट्रायल चल रहा था।
पुलिस जांच में जुटी
पुलिस ने बताया कि शव कई दिन पुराने थे और सड़ने लगे थे। पोस्टमार्टम उनके विदेश में रह रहे तीसरे भाई-बहन के आने के बाद किया जाएगा। फिलहाल, पुलिस ने अप्राकृतिक मृत्यु का मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है। पुलिस ने बताया कि फॉरेंसिक जांच के बाद ही मौत की सही वजह स्पष्ट हो सकेगी।