Home » RANCHI NEWS: मुख्यमंत्री से मिली JSCA की नई टीम, क्रिकेट के विकास को लेकर हुई चर्चा

RANCHI NEWS: मुख्यमंत्री से मिली JSCA की नई टीम, क्रिकेट के विकास को लेकर हुई चर्चा

by Vivek Sharma
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

रांची: मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से सोमवार को मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय रांची में झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (JSCA) की नवगठित टीम ने शिष्टाचार मुलाकात की। मुलाकात के दौरान अध्यक्ष अजय नाथ शाहदेव, उपाध्यक्ष संजय पांडेय, सचिव व पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर सौरभ तिवारी, कोषाध्यक्ष अमिताभ घोष समेत मैनेजिंग कमिटी के सदस्य मिहिर प्रितेश टोप्पो, रमेश कुमार, संजय जैन, रत्नेश कुमार सिंह, जिला प्रतिनिधि श्रीराम पुरी और उत्तम कुमार उपस्थित थे।

टीम ने मुख्यमंत्री को जेएससीए चुनाव की जानकारी दी और भावी योजनाओं पर चर्चा की। मुख्यमंत्री ने सभी नवनिर्वाचित सदस्यों को हार्दिक बधाई देते हुए उम्मीद जताई कि नई टीम क्रिकेट के क्षेत्र में राज्य को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार खेल के विकास के लिए प्रतिबद्ध है और क्रिकेट सहित सभी खेलों को बढ़ावा देने के लिए हरसंभव सहयोग करेगी। उन्होंने विश्वास जताया कि जेएससीए की यह नई टीम खिलाड़ियों को बेहतर अवसर और संसाधन उपलब्ध कराने में सफल होगी।

Related Articles