Jamshedpur : जमशेदपुर के कदमा थाना क्षेत्र स्थित तिस्ता रोड के क्वार्टर नंबर 22 में रविवार की रात एक शराब पार्टी जानलेवा झगड़े में बदल गई। इस घटना में सोनारी पंचवटी नगर निवासी 35 वर्षीय विकास पासवान की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई।विकास सीएच एरिया स्थित एक कारोबारी की कार चलाता था और रविवार रात करीब 8 से 11 बजे के बीच वह अपनी मौसेरी बहन रिंकी देवी के घर गया था। इसी दौरान रिंकी का ममेरा भाई राज बहादुर भी वहां मौजूद था। तीनों ने साथ में शराब पी, लेकिन नशे की हालत में विकास और राज बहादुर के बीच कहा सुनी हो गई।
देखते ही देखते बात मारपीट तक पहुंच गई।आरोप है कि राज बहादुर ने विकास के साथ बेरहमी से मारपीट की, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। रात करीब 11 बजे विकास की पत्नी रूपा कुमारी को घटना की जानकारी मिली। वह तुरंत मौके पर पहुंचीं और घायल विकास को टाटा मुख्य अस्पताल (टीएमएच) ले गईं, जहां इलाज के दौरान मंगलवार की देर रात उसकी मौत हो गई।
परिजनों का आरोप है कि अस्पताल प्रशासन ने रुपए के अभाव में शव सौंपने से इनकार कर दिया।घटना की जानकारी मिलते ही कदमा पुलिस सक्रिय हुई और मृतक की पत्नी के बयान पर राज बहादुर के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल आरोपी फरार है और उसकी गिरफ्तारी के लिए बुधवार देर रात छापेमारी जारी है।डॉक्टरों के मुताबिक, विकास के सिर के पिछले हिस्से सहित शरीर के कई अंगों पर गंभीर चोटों के निशान हैं। शव का पोस्टमार्टम गुरुवार को कराया जाएगा।
Read also-Jamshedpur News : बेहतर प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन पर प्रशासन देगा 20 लाख रुपए का इनाम