Jamshedpur : जमशेदपुर के कदमा थाना क्षेत्र में एक बार फिर मंदिर को निशाना बनाने की कोशिश की गई। रामनगर रोड नंबर 7 स्थित हरी मंदिर में चोरी का प्रयास करते हुए एक युवक को लोगों ने रंगे हाथों पकड़ लिया। युवक की पहचान विवेक बरुवा के रूप में हुई है। मंदिर परिसर में संदिग्ध हालत में घूमते देख स्थानीय लोगों को उस पर शक हुआ। जब उन्होंने युवक से पूछताछ की तो वह घबरा गया, जिसके बाद लोगों ने उसे पकड़कर जमकर पीटा।
घटना की जानकारी तुरंत कदमा थाना पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को हिरासत में लेकर थाना ले गई। फिलहाल युवक से पूछताछ की जा रही है। कदमा थाना प्रभारी के अनुसार, पूरे मामले की जांच की जा रही है। मंदिर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं। ताकि यह साफ हो सके कि युवक मंदिर में चोरी के इरादे से आया था या कोई और वजह थी।
गौरतलब है कि कदमा इलाके में बीते कुछ समय से मंदिरों को निशाना बनाने की घटनाएं सामने आ रही हैं। लेकिन पहले कभी कोई आरोपी मौके पर नहीं पकड़ा गया था। यह पहला मौका है जब किसी को चोरी की कोशिश करते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया है। पुलिस का कहना है कि सबूतों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Read also – Jamshedpur Murder: कदमा में शराब पार्टी के दौरान विवाद में युवक की पीट-पीटकर हत्या
,