Home » Jamshedpur News : कदमा की सड़कें होंगी चमाचम

Jamshedpur News : कदमा की सड़कें होंगी चमाचम

by Anand Mishra
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now
  • -नगर विकास विभाग कराएगा सात सड़कों निर्माण, हुआ शिलान्यास

जमशेदपुर : कदमा की सड़कों को चमाचम करने की कवायद शुरू हो गई है। इस इलाके की कई जर्जर सड़कों को ठीक किया जाएगा और इनका पुनर्निर्माण होगा। यहां पर पैवर्स ब्लॉक बिछाए जाएंगे। कदमा, सोनारी और धतकीडीह आदि इलाके में कुल 7 सड़कें बनाई जाएंगी। इन सड़कों का निर्माण नगर विकास एवं आवास विभाग कराने जा रहा है। सड़कों के साथ ही नाली निर्माण भी होगा। इन योजनाओं पर 72 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे। विधायक सरयू राय ने रामजनम नगर स्थित सामुदायिक भवन में इन योजनाओं का सोमवार को शिलान्यास किया।

इन इलाकों में बनाई जाएगी सड़कें

कदमा में रामजनम नगर रोड नंबर 10 में प्रेम कुमार जायसवाल के घर से विजय प्रसाद सिंह के घर तक सड़क का निर्माण होगा। मोहन पथ में चौक से लेकर झंडा मैदान तक सड़क का निर्माण कराया जाएगा। सोनारी में परदेसी पाड़ा वीर मंच सामुदायिक भवन के पास से बी ब्लॉक के पीछे तक सड़क निर्माण होगा। धतकीडीह में मस्जिद रोड के फ्लैंक का निर्माण कराया जाएगा।

इसके अलावा, रज्जाक क्वार्टर के पास से केके अपार्टमेंट होते हुए दानिश अपार्टमेंट तक सड़क बनाई जाएगी। शास्त्री नगर ब्लॉक नंबर 2 में हनुमान मंदिर क्रॉस रोड नंबर 2 की गली में इश्तियाक के घर से बिट्टू के घर तक सड़क का निर्माण होगा। सोनारी के कुंज नगर रोड नंबर 1 में सीता गोप के घर से मुख्य सड़क तक सड़क का निर्माण होगा। इसके अलावा, कपिल रजक के घर से त्रिवेणी अपार्टमेंट तक नाली निर्माण बनेगी। शास्त्री नगर में दो जगह और रामजन्म नगर में एक नाली बनाई जाएगी। साथ ही नाली के ऊपर स्लैब का भी निर्माण कराया जाएगा।

शिलान्यास के मौके पर यह रहे मौजूद

शिलान्यास के मौके पर सांसद विद्युत वरण महतो के प्रतिनिधि चितरंजन वर्मा, जमशेदपुर अक्षेस के सहायक अभियंता संजय सिंह के अलावा सुबोध श्रीवास्तव, धर्मेंद्र प्रसाद, नीरज सिंह, भीम सिंह, राकेश सिंह, झुन्ना सिंह, तारक मुखर्जी, मनोज सिंह, केपी सिंह, टीडी गांगुली आदि मौजूद रहे।

Read Also- राजद कार्यालय पहुंचे मंत्री संजय यादव, कार्यकर्ताओं से मुलाकात के बाद बोले

Related Articles