Home » बिहार के कैमूर में दर्दनाक सड़क हादसा, ट्रक और स्कार्पियो की जोरदार टक्कर में 9 लोगों की हुई मौत

बिहार के कैमूर में दर्दनाक सड़क हादसा, ट्रक और स्कार्पियो की जोरदार टक्कर में 9 लोगों की हुई मौत

by Rakesh Pandey
Kaimur
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

 

पटना। Accident in Kaimur: बिहार के कैमूर में रविवार देर शाम भीषण सड़क हादसा हो गया। Kaimur के मोहनिया थाना क्षेत्र में एक अनियंत्रित स्कॉर्पियो कार ने पहले बाइक में टक्कर मारी और फिर सड़क किनारे खड़े कंटेनर में जा घुसी। हादसे में कार सवार आठ और एक बाइक सवार की तुरंत मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि कई अन्य गाड़ियों के भी परखच्चे उड़ गए।

पुलिस के मुताबिक, मोहनिया में देवकली गांव के पास तीन गाड़ियों भिड़ंत हुई (Accident in Kaimur) । शुरुआती जांच में पता चला कि गाड़ियां काफी तेज रफ्तार में थीं, इनमें से एक कार पूरी तरह चकनाचूर हो गई। एक्सीडेंट में जख्मी 9 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हादसे के बाद इलाके में हड़कंप मच गया और सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई, और एनएच-2 पर गाड़ियों का लंबा जाम लग गया।

Accident in Kaimur – तेज रफ्तार बनी हादसे की वजह

जानकारी के अनुसार, स्कॉर्पियो कार सासाराम की तरफ से वाराणसी की ओर जा रही थी। जैसे ही गाड़ी देवकली गांव के पास पहुंची, ड्राइवर का नियंत्रण खो गया। इसके चलते स्कॉर्पियो ने एक बाइक सवार को टक्कर मार दी और फिर अनकंट्रोल होकर डिवाइडर पार कर दूसरी तरफ चली गई। फिर दूसरी सड़क पर सामने से आ रहे कंटेनर से स्कॉर्पियो जा टकराई और टक्कर लगते ही गाड़ी पलट गई। इस पूरे हादसे में स्कॉर्पियो में सवार 8 लोगों और बाइक सवार एक शख्स की मौके पर ही मौत हो गई।

 

 

 

READ ALSO:

INLD प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी की बर्बर हत्या, बदमाशों ने गोलियों से भूना

Related Articles