Home » गोराई कुलु समाज के अध्यक्ष चुने गए करण गोराई, सचिव बने गणेश गोराई

गोराई कुलु समाज के अध्यक्ष चुने गए करण गोराई, सचिव बने गणेश गोराई

by The Photon News Desk
Karan Gorai
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर/Karan Gorai:  गोराई (तेली) कुलु समाज कल्याण केंद्रीय समिति के 5 वर्षों का कार्यकाल पूरा होने पर रविवार को नई कमिटी का चुनाव कराया गया। इसमें करण गोराई अध्यक्ष, गणेश गोराई सचिव और राजू गोराई कोषाध्यक्ष चुने गए।
साकची के चेनाब रोड स्थित विवेकानंद स्कूल, दुर्गा बाड़ी के समीप स्थित स्थायी कार्यालय में चुनाव प्रक्रिया रविवार को सुबह 10 बजे से शाम के 4 बजे तक शांतिपूर्वक ढंग से चली। इसके बाद मतगणना के उपरान्त शाम 6 बजे विजयी प्रत्याशियों की घोषणा की गई। नई कमेटी गठन की प्रक्रिया में 21 अप्रैल को नामांकन एवं 23 अप्रैल को स्क्रूटनी की गई। इस दौरान अध्यक्ष, सचिव एवं कोषाध्यक्ष तीनों पद के लिए दो दो उम्मीदवार सही पाए गए थे।

28 अप्रैल को पूर्व निर्धारित तिथि के अनुसार समाज के कार्यालय में चुनाव संपन्न कराया गया। नई कमेटी में अध्यक्ष पद पर चुनाव लड़ रहे करण गोराई ने 64 मत पाकर अपने प्रतिद्वंद्वी राजू गोराई को हराकर भारी मतों से विजयी हुए। राजू गोराई को मात्र 25 मत ही पड़े।

वहीं सचिव पद पर गणेश गोराई ने 60 मत मिले और अपने प्रतिद्वंद्वी सुजीत गोराई को हराया। सुजीत गोराई को कुल 27 मत पड़े, जबकि कोषाध्यक्ष पद पर राजू गोराई 65 मत पाकर विजयी रहे और अपने प्रतिद्वंद्वी संतोष गोराई को हराया। संतोष गोराई को 25 मत पड़े थे। चुनाव जीतने वाले नए अध्यक्ष, सचिव एवं कोषाध्यक्ष को जीत का प्रमाण पत्र दिया गया और समाज के लोगों ने माला पनाकर स्वागत किया। इसके साथ ही खुशी में सभी का मुंह मीठा कराया गया। विजयी हुए सभी पदाधिकारियों ने समाज को आगे बढाने में ईमानदारी और निष्ठा के साथ कार्य करने का संकल्प लिया। इस मौके पर मतदान कार्य में समाज के सैकड़ों लोगों ने भाग लिया।

READ ALSO : झारखंड में टाटा स्टील की आयरन ओर माइंस ने 10 पुरस्कार जीते

Related Articles