रांची: आत्मरक्षा और कराटे कौशल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से इंटरनेशनल मार्शल आर्ट अकादमी (इमा) द्वारा एक दिवसीय कराटे प्रशिक्षण शिविर सह ग्रेडिंग का आयोजन किया गया। बहुबाजार स्थित बिशप स्कूल में आयोजित शिविर में रांची के विभिन्न स्कूलों और क्लबों से कुल 225 कराटे खिलाड़ियों ने भाग लिया। शिविर के दौरान इमा के तकनीकी निदेशक सह नेशनल कोच शिहान सुनील किस्पोट्टा ने प्रतिभागियों को एडवांस कुमिते (फाइट) और काता की बारीकियां सिखाईं। खास तौर पर लड़कियों को आत्मरक्षा के गुर सिखाए गए, जिनमें हथियार से बचाव और मुश्किल परिस्थितियों में स्वयं की सुरक्षा करने की तकनीकें शामिल थीं।
खिलाड़ियों की बेल्ट ग्रेडिंग
प्रशिक्षण के साथ-साथ खिलाड़ियों की बेल्ट ग्रेडिंग भी की गई, जिसमें 183 खिलाड़ी सफल घोषित हुए। इनमें येलो बेल्ट के 45, ऑरेंज बेल्ट के 30, ग्रीन बेल्ट के 40, ब्लू बेल्ट के 20, पर्पल बेल्ट के 15, ब्राउन बेल्ट के 30 और ब्लैक बेल्ट के 3 खिलाड़ी शामिल हैं।
प्रतियोगिता की तैयारी
शिहान सुनील किस्पोट्टा ने बताया कि यह शिविर आगामी राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता की तैयारी के तहत आयोजित किया गया, ताकि खिलाड़ी अपनी तकनीकी दक्षता को और मजबूत कर सकें। इस शिविर को सफल बनाने में इमा के अध्यक्ष अनिल किस्पोट्टा, राकेश तिर्की, उमा शंकर महतो, रवि कुमार सिंह, स्वस्तिका तफरदार, दीपा बिनीता लिंडा, एनी कोनगाड़ी, सुदेश कुमार महतो, आरती टोप्पो, रितिका तिग्गा, दीपशिखा तिग्गा, प्रतिभा तिग्गा, प्रदीप डीक्रूज, आयुष सांगा और देवंती कुमारी का अहम योगदान रहा।