जमशेदपुर : Karim City College : साकची स्थित करीम सिटी कॉलेज एनएसएस इकाई के स्वयंसेवक मानव घोष को ‘राष्ट्रीय यूथ सोशल आइकन अवार्ड 2024” से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान यूथ सोशलग्राम फाउंडेशन की ओर से प्रदान किया गया, जो भारत सरकार के नीति आयोग से पंजीकृत है।
विगत रविवार (1 सितंबर) को हरियाणा के रेवाड़ी में आयोजित राष्ट्रीय सम्मान समारोह में कॉलेज के छात्र मानव घोष को यह पुरस्कार प्रदान किया गया। समारोह में मानव घोष को अंतर्राष्ट्रीय समरसता सम्मान प्राप्त महिला सामाजिक कार्यकर्ता मंजू कौशिक, प्रतिष्ठित फिल्म निर्देशक हरिओम कौशिक एवं राज्य नोडल अधिकारी व कला विकास परिषद के अध्यक्ष अनिल कौशिक ने यह पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया। छात्र मानव घोष की इस उपलब्धि पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ मोहम्मद रेयाज, एनएसएस अधिकारी डॉ आले अली व सैयद साजिद परवेज समेत शिक्षक-शिक्षिकाओं ने बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।