Home » पति के साथ हेलमेट पहनकर जा रही शिक्षिका को टक्कर मार गुजर गया हाइवा, सिर धड़ से अलग

पति के साथ हेलमेट पहनकर जा रही शिक्षिका को टक्कर मार गुजर गया हाइवा, सिर धड़ से अलग

by The Photon News Desk
Karmatand Mahila Accident
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

करमाटांड़ (जामताड़ा)/Karmatand Mahila Accident: करमाटांड़ थाना क्षेत्र के करमाटांड़-करौं मुख्य मार्ग स्थित बेसिक स्कूल के पास बाइक सवार शिक्षिका को हाइवा घसीटता हो काफी दूर तक ले गया। हेलमेट पर पहनकर पति के साथ पीछे बैठी महिला का इस हादसे में हेलमेट समेत सिर धड़ से अलग हो गया। जबकि, स्कूटी चला रहे वीणा मरांडी के पति गणेश मुर्मू इस हादसे में बाल-बाल बचे। घटना सोमवार को तीन बजे के करीब हुई। इस विभत्स घटना के बाद घंटेभर तक घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुटी रही।

महिला के पति ने बताया कि मृतका नाला अंचल क्षेत्र के निर्जुरिया प्राथमिक विद्यालय की शिक्षिका थी। वह पथरचपटी पालिटेक्निक कालेज जामताड़ा से ट्रेनिंग के बाद पति के साथ अपने घर मधुपुर जा रही थी। घटना की जानकारी मिलते ही करमाटांड़ थाना प्रभारी विवेकानंद दुबे घटनास्थल पर सदबल पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जामताड़ा भेजा।

गणेश मुर्मू ने बताया कि लोक सभा चुनावों को देखते हुए पत्नी की ट्रेनिंग चल रही थी। ट्रेनिंग खत्म होने के बाद वे लोग वापस अपने घर लौट रहे थे। हादसे के बाद हाइवा चालक गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया।

READ ALSO : कर्नाटक सेक्स स्कैंडल मामले में SIT ने दो को किया गिरफ्तार

Related Articles