Home » RAMJILAL SUMAN RANA SANGA : ‘जब तक तुम पिटोगे नहीं, करणी सेना तुम्हें छोड़ेगी नहीं’; सपा सांसद रामजीलाल सुमन को करणी सेना ने दी धमकी

RAMJILAL SUMAN RANA SANGA : ‘जब तक तुम पिटोगे नहीं, करणी सेना तुम्हें छोड़ेगी नहीं’; सपा सांसद रामजीलाल सुमन को करणी सेना ने दी धमकी

राणा सांगा को ले विवादित बयान देनेवाले सांसद रामजीलाल सुमन के बयान के विरोध में हिंदूवादी संगठन और कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे हैं। करणी सेना के कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज के बाद नई चेतावनी जारी की गई है।

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

आगरा: समाजवादी पार्टी (सपा) के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन की ओर से मेवाड़ के महान योद्धा राणा सांगा पर की गई टिप्पणी के बाद विवाद खड़ा हो गया है। करणी सेना ने एक वीडियो जारी करते हुए सांसद को धमकी दी है। इसके साथ ही, क्षत्रिय सभा ने भी करणी सेना के समर्थन में आवाज उठाई है और आगरा में बैठक बुलाई है। इस बैठक के बाद महापंचायत बुलाने का भी प्रस्ताव किया जा सकता है।

सांसद के बयान पर विरोध:

रामजीलाल सुमन के बयान के विरोध में हिंदूवादी संगठन और कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे हैं। बुधवार को करणी सेना के कार्यकर्ता एमजी रोड पर सांसद के आवास के बाहर प्रदर्शन करने पहुंचे थे। पुलिस ने इन कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज किया, जिसके बाद सांसद के घर की छत से पत्थर फेंके गए। इस घटनाक्रम में कई करणी सेना के कार्यकर्ता घायल हो गए।

पथराव और पुलिस पर हमलाः

क्षत्रिय सभा के जिलाध्यक्ष डॉ. अनिल कुमार सिंह ने कहा कि करणी सेना के कार्यकर्ताओं पर पथराव किया गया और इसकी जांच कर आरोपियों पर कार्रवाई की जानी चाहिए। गजेंद्र सिंह परमार, क्षत्रिय सभा के जिला महामंत्री ने चेतावनी दी कि अगर आरोपियों पर कार्रवाई नहीं की गई तो वे देशव्यापी आंदोलन करेंगे।

करणी सेना का वीडियो और चेतावनी:

सोशल मीडिया पर करणी सेना के नेताओं ओकेंद्र राणा और वीरू का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे कह रहे हैं कि “यह सही नहीं किया। सपा के गुंडों ने पथराव किया। हम फिर आएंगे।” ओकेंद्र राणा और वीरू ने यह भी कहा कि “जब तक राजस्थान के खानवा में बने स्मारक पर जाकर रामजीलाल सुमन माफी नहीं मांगेंगे, तब तक हम शांत नहीं बैठेंगे।”

पीटे बिना नहीं छोड़ेगी करणी सेना: विवेक सिकरवार

करणी सेना के प्रदेश उपाध्यक्ष विवेक सिकरवार ने भी वीडियो जारी किया, जिसमें उन्होंने कहा कि “करणी सेना शांतिपूर्वक प्रदर्शन करने आई थी, लेकिन पुलिस ने उन पर लाठियां बरसाईं। हमें कोई फर्क नहीं पड़ता। राणा सांगा के शरीर पर 80 घाव थे, तो करणी सेना के कार्यकर्ताओं पर 10-15 घाव आ भी गए तो कोई बात नहीं।” सिकरवार ने यह भी कहा, “जब तक तुम पिटोगे नहीं, करणी सेना तुम्हें छोड़ने वाली नहीं है। जय भवानी जय राजपुताना।”

करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष का बयान:

करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरू सिंह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा कि “आज आगरा में राणा सांगा के सम्मान में इतिहास लिखा गया। पुलिस ने लाठीचार्ज किया, जिसमें मेरा पैर टूट गया।” वहीं, ओकेंद्र राणा ने भी कहा कि “सपा सांसद ने हमारे महापुरुष और पूर्वजों के खिलाफ निंदा की है, हम इस बार माफ नहीं करेंगे।”

सपा सांसद की सफाई:

सपा सांसद रामजीलाल सुमन ने इस घटना के बाद एक पत्र जारी कर अपनी सफाई दी। उन्होंने कहा कि “मुझे खेद है कि मेरे वक्तव्य से कुछ लोगों की भावनाएं आहत हुईं। मेरा इरादा ऐसा नहीं था। मैं सभी जातियों और वर्गों का सम्मान करता हूं और मेरे बयान की मूल भावना यह थी कि हमें इतिहास के दबे मुर्दों को पुनर्जीवित नहीं करना चाहिए।” उन्होंने यह भी कहा कि उनका उद्देश्य कभी भी समाज में वैमनस्यता फैलाना नहीं था और उनका राजनीतिक जीवन समाजवादी विचारधारा के सिद्धांतों के प्रति समर्पित है।

पथराव और तोड़फोड़ में पुलिस भी घायल:

आगरा में करणी सेना द्वारा किए गए प्रदर्शन, तोड़फोड़, पथराव और लाठीचार्ज में 14 पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं। इसके अलावा, सांसद रामजीलाल सुमन के घर के बाहर खड़ी 10 से ज्यादा गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं, और 40-50 कुर्सियां तोड़ी गईं। सांसद के बेटे वीरू सुमन ने इस मामले में तहरीर दी है और पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच कर रही है।

Read Also- RAMLALA SUN RAYS TILAK : अयोध्या में 6 अप्रैल को होगा रामलला का सूर्य किरण तिलक, वैज्ञानिक करेंगे 28 मार्च को ट्रायल

Related Articles