Home » जदयू ने कैंसिल किया कर्पूरी जयंती कार्यक्रम, जानें क्या है कारण

जदयू ने कैंसिल किया कर्पूरी जयंती कार्यक्रम, जानें क्या है कारण

by Rakesh Pandey
Karpuri Thakur Jayanti
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

पॉलिटिकल डेस्क, पटना : राजधानी पटना से वेटरनरी कॉलेज मैदान में 24 जनवरी को आयोजित होने वाले कर्पूरी जयंती कार्यक्रम को जदयू ने स्थगित कर दिया है। इसके बाद अब इसको लेकर सवाल उठना शुरू हो गया है कि आखिर ऐसी क्या वजह रही कि जदयू ने अपने इस कार्यक्रम को रद्द करने का निर्णय लिया है। (Karpuri Thakur Jayanti) जबकि, पिछले दिनों मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कर्पूरी जयंती चर्चा टीम से मुख्यमंत्री आवास में मिलकर फीडबैक भी लिया था। उस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस बात पर सहमति जताई थी कि वेटनरी कॉलेज मैदान में कर्पूरी जयंती कार्यक्रम का आयोजन किया जाए। अब अचानक से जदयू ने इस कार्यक्रम को स्थापित कर दिया है।

Karpuri Thakur Jayanti: ठंड के कारण कार्यक्रम रद्द

जनता दल यूनाइटेड (JDU) के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि हम लोगों ने पार्टी के साथ बैठक की। बैठक में लोगों की तरफ से फीडबैक आया कि जनवरी के महीने में ठंड ज्यादा रहेगी। इस कारण जननायक कपूरी ठाकुर जयंती कार्यक्रम रद्द करना पड़ा। उमेश कुशवाहा ने कहा कि ठंड को लेकर ही हम लोगों ने व्यापक रूप से सभी जिलों में कार्यक्रम करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि और जो पहले से बिहार के 243 विधानसभा क्षेत्र में जननायक कर्पूरी ठाकुर की जो चर्चा हो रही, वो चर्चा जारी रहेगी।

उन्होंने कहा कि हमारे पार्टी के सर्वमान्य नेता नीतीश कुमार हैं। उन्हीं के विचारों पर हमलोग चलते हैं। राजद क्या बोल रही है, उसका एक अलग प्लेटफॉर्म है।

जदयू की तरफ से तैयारी जारी

इस बार जनता दल यू कर्पूरी ठाकुर को पटना के किसी हॉल या प्रेक्षा गृह या फिर किसी मैदान से निकाल कर राज्य के सभी जिलों में कार्यक्रमों की बौछार करने जा रही है। जेडीयू के रणनीतिकारों की मानें, तो यह भाजपा के माइक्रो मैनेजमेंट के विरुद्ध मजबूत उपस्थिति दर्ज कराने का प्रयास है। इसके पहले भी जदयू ने मंडल मुद्दे को जीवित रखने के लिए काफी पहले से ही कर्पूरी चर्चा को अंजाम दे रही है। समय-समय पर कर्पूरी चर्चा को अंजाम तक लाने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सलाह ली गई और इस कार्यक्रम के प्रभाव का फीडबैक भी लिया गया। (Karpuri Thakur Jayanti)

विलय को लेकर उमेश कुशवाहा ने दिया जवाब

भाजपा के बड़े नेताओं ने राजद के विलय हो जाने वाले सवाल पर उमेश कुशवाहा ने कहा कि हमें तो लगता है कि बीजेपी वाले सब हटस हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा के भ्रमजालों को भी अंधविश्वास से बचना चाहिए। बीजेपी को विकास से कोई मतलब नहीं है। लोगों को सही दिशा से भटकाते हैं। बीजेपी सिर्फ मन की बात करती है। जो मन में आता है, कहीं करता है। बीजेपी वाले की हर बात को हम नोटिस नहीं लेते हैं।

बीजेपी ने कहा, जदयू ने ठंड का बहाना बनाया

वहीं, बीजेपी प्रवक्ता डॉ. रामसागर सिंह ने कहा है कि जेडीयू में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। सांगठनिक अक्षमता के कारण जेडीयू को राजधानी में आयोजित होने वाली कर्पूरी जंयती समारोह को रद्द करना पड़ा। 24 जनवरी को जेडीयू की तरफ से अतिपिछड़ा रैली को लेकर बड़े जोर-शोर से तैयारी की जा रही थी। दावा तो यह किया जा रहा था कि रैली में दो लाख लोगों का जुटान कर चुनावी आगाज करेंगे। लेकिन, कर्पूरी ठाकुर की 100वीं जयंती को स्मरणीय बनाने का दावा सिर्फ दावा बन कर रहा, जब जिलों से नकारात्मक रिपोर्ट आने लगी और लगा कि रैली फ्लॉप हो जाएगी। (Karpuri Thakur Jayanti)

इसी बीच बड़ी चालाकी से ठंड का बहाना बनाते हुए पटना वेटनरी कॉलेज के ग्राउंड में आयोजित रैली को स्थगित कर दिया। पिछड़ा वोटर अब नरेंद्र मोदी के दीवाने हैं। इसलिए जेडीयू भीड़ जुटाने में असमर्थ रही, तो पोल खुल जाने के डर से रैली स्थगित किया न कि ठंड की वजह से।

READ ALSO: निर्मल महताे की जयंती पर भाजपा नेताओं ने रखा उपवास, पुलिस से हुई धक्का मुक्की

Related Articles