Home » Congress नेता का दावा, हेमंत करकरे को कसाब ने नहीं मारा, BJP ने कहा आतंकवादियों को Clean Chit देती है कांग्रेस

Congress नेता का दावा, हेमंत करकरे को कसाब ने नहीं मारा, BJP ने कहा आतंकवादियों को Clean Chit देती है कांग्रेस

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

मुंबई/Kasab did not kill Karkare: महाराष्ट्र में कांग्रेस नेता विजय नामदेवराव वडेट्टीवार ने बड़ा दावा करते हुए विवादास्पद बयान दिया है। उन्होंने 26/11 मुंबई आतंकी हमले का जिक्र करते हुए कहा है कि आईपीएस अधिकारी हेमंत करकरे की हत्या जिस गोली से हुई वह आरएसएस समर्थक एक पुलिस ऑफिसर के हथियार से चली थी। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि हेमंत करकरे की हत्या आतंकी अजमल कसाब ने नहीं की थी।

कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार ने हेमंत करकरे का जिक्र करते हुए मुंबई नॉर्थ सेंट्रल से बीजेपी उम्मीदवार उज्जवल निकम पर हमला बोला। निकम 26/11 आतंकी हमले के मुकदमे में सरकारी वकील थे, जिसमें अजमल कसाब को मौत की सजा सुनाई गई थी।

विवादों में घिरे कांग्रेस नेता वडेट्टीवार

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक महाराष्ट्र के विपक्ष के नेता विजय नामदेवराव वडेट्टीवार उस समय विवादों में घिर गए, जब उन्होंने आरोप लगाया कि 26/11 के मुंबई आतंकवादी हमले के दौरान पूर्व राज्य आतंकवाद विरोधी दस्ते प्रमुख हेमंत करकरे को आतंकवादी अजमल कसाब ने नहीं, बल्कि आरएसएस के प्रति वफादार एक पुलिस अधिकारी ने गोली चलाकर हत्या की थी।

वहीं, कांग्रेस नेता विजय नामदेवराव वडेट्टीवार ने आगे कहा की उज्ज्वल निकम ने बिरयानी का मुद्दा उठाकर कांग्रेस को बदनाम किया। क्या कोई आतंकी अजमल कसाब को बिरयानी देगा। अगर बीजेपी ऐसे गद्दार को टिकट दे रही है जिसने ये सच कोर्ट से छुपाया है, तो सवाल उठता है कि बीजेपी इनका समर्थन क्यों कर रही है। हालांकि बाद में वडेट्टीवार ने अपने बयान पर सफाई देते हुए कहा कि वह एसएम मुश्रीफ द्वारा लिखी गई किताब का उदाहरण दे रहे थे। 26/11 के मुंबई आतंकवादी हमले के दौरान हेमंत करकरे की मौत आतंकवादियों की गोलियों से नहीं हुई थी। ये बात पुलिस अधिकारी एसएम मुश्रीफ की किताब में लिखी है।

Kasab did not kill Karkare: बीजेपी ने कसाब के मुद्दे पर कांग्रेस को घेरा

वडेट्टीवार के बयान पर बीजेपी ने भी प्रतिक्रिया दी है। बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े ने कहा की कांग्रेस अपने खास वोट बैंक को खुश करने और पाने के लिए किसी भी स्तर तक गिर सकती है। महाराष्ट्र कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और विपक्ष के नेता विजय वडेट्टीवार ने 26/11 के आतंकियों को क्लीन चिट देकर यह साबित कर दिया है। उनके अनुसार कसाब ने शहीद हेमंत करकरे पर गोली नहीं चलाई है, क्या कांग्रेस को आतंकवादियों का समर्थन करते समय जरा भी शर्म नहीं आई।

बीजेपी ने उठाई कार्रवाई की मांग

उन्होंने कहा कि उज्जवल निकम, जिन्होंने राष्ट्रहित के लिए अपनी वकालत के माध्यम से आतंकियों को और पाकिस्तान प्रायोजित आआतंकवादी को फांसी के तख्ते तक पहुंचाया। उस उज्जवल निकम को वे देशद्रोही कहते हैं। देशद्रोही तो वो हैं, जो नक्सलियों को शहीद कहते हैं, जो सेना को बलात्कारी कहते हैं। कांग्रेस पार्टी आज राष्ट्रनीति और राष्ट्रसुरक्षा जैसे मुद्दे पर भी जिस प्रकार से वोटबैंक की राजनीति कर रही है। ये उनके भाजपा विरोध को दिखाता है, इसलिए पाकिस्तान लगातार आज कांग्रेस पार्टी के समर्थन में उतर रहा है। अगर ये कांग्रेस पार्टी का अधिकृत बयान नहीं है तो राहुल गांधी और सोनिया गांधी बताएं क्या कार्रवाई करेंगे इस नेता पर।

READ ALSOबढ़ी दाढ़ी में शिबू सोरेन जैसे दिखे हेमंत, मीडिया से बात करने की मनाही, लुक से संघर्ष को दर्शाया

Related Articles