कौशांबी : उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र की एक महिला ने आरोप लगाया है कि 6 महीने पहले जब वह घर में नहा रही थी, तभी एक युवक ने बाथरूम में घुसकर उसका वीडियो बना लिया और बाद में उसे वायरल कर दिया। आरोपी की पहचान अभिषेक प्रजापति के रूप में हुई है।
वीडियो वायरल कर ब्लैकमेल करता रहा
पीड़िता का कहना है कि वीडियो बनाने के बाद युवक ने उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। लोकलाज और डर के चलते वह उसकी हर मांग मानती रही। महिला के अनुसार, उसने कई बार युवक के खाते में पैसे भी ट्रांसफर किए। लेकिन उसकी डिमांड लगातार बढ़ती रही। जब महिला ने एक-दो बार उसकी बात मानने से इनकार किया, तो आरोपी ने वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
पीड़िता पहुंची पुलिस के पास
हिम्मत जुटाकर पीड़िता आखिरकार पुलिस के पास पहुंची और पूरी घटना की जानकारी दी। पुलिस ने गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। कौशांबी थाना की पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एक टीम गठित कर दी है।
पुलिस का बयान
इस मामले में सदर सीओ शिवांक सिंह ने बताया, ‘महिला की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया गया है। आरोप गंभीर हैं – रेप, अश्लील वीडियो बनाना, उसे वायरल करना और ब्लैकमेलिंग। आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा’।