Home » Kaushambi Accident : कौशांबी में कार और डंपर की टक्कर, ससुर-दामाद-बेटी समेत पांच की दर्दनाक मौत

Kaushambi Accident : कौशांबी में कार और डंपर की टक्कर, ससुर-दामाद-बेटी समेत पांच की दर्दनाक मौत

Kaushambi : स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद कोखराज थाना पुलिस मौके पर पहुंची। जेसीबी मशीन से क्षतिग्रस्त कार की बॉडी को काटकर उसमें फंसे शवों को बाहर निकाला गया।

by Anurag Ranjan
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

कौशांबी : उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में प्रयागराज-कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर गुरुवार को हुए एक भीषण सड़क हादसे में कार सवार पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा कोखराज थाना क्षेत्र के मूरतगंज चौकी इलाके में ककोढ़ा के पास उस समय हुआ, जब एक कार का अगला टायर फट गया और वह सामने से आ रहे डंपर से जा टकराई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए, और जेसीबी की मदद से शवों को बाहर निकाला गया।

मृतकों की पहचान फतेहपुर जिले के सेमरा गांव निवासी विजय बहादुर, उनकी बेटी रचना, दामाद ननका, रिश्तेदार रविशंकर और चालक आदित्य के रूप में हुई है। सभी लोग प्रयागराज से रचना का टांका कटवाकर वापस लौट रहे थे। हादसा मौर्या ढाबे के पास हुआ। जैसे ही कार का टायर फटा और वह बेकाबू होकर डिवाइडर तोड़ते हुए विपरीत दिशा से आ रहे डंपर से टकरा गई।

स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद कोखराज थाना पुलिस मौके पर पहुंची। जेसीबी मशीन से क्षतिग्रस्त कार की बॉडी को काटकर उसमें फंसे शवों को बाहर निकाला गया। मौके पर ही आदित्य और ननका की मौत हो चुकी थी, जबकि रचना, विजय बहादुर और रविशंकर को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज भेजा गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

कोखराज इंस्पेक्टर सीबी मौर्य ने बताया कि मृतकों की पहचान आधार कार्ड के जरिए की गई है। डंपर को जब्त कर लिया गया है और पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।

Read Also: Gorakhpur Link Expressway : गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे का लोकार्पण कल, सीएम योगी देंगे पूर्वांचल को विकास की रफ्तार

Related Articles