Jamshedpur (Jharkhand) : झारखंड के जमशेदपुर स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल बिष्टुपुर की छात्रा कौशिकी पाठक ने सीबीएसई 12वीं बोर्ड की परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करते हुए 98.2 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। इसके साथ ही वह शहर में शीर्ष स्थान पर रही हैं। अपनी इस बड़ी सफलता पर खुशी व्यक्त करते हुए कौशिकी ने बताया कि यह उपलब्धि किसी एक दिन की पढ़ाई का नतीजा नहीं है, बल्कि इसके लिए रोजाना 6 से 7 घंटे नियमित रूप से पढ़ाई करना आवश्यक है।
सफलता का मंत्र : नियमित अध्ययन और समय पर सिलेबस पूरा करना
कौशिकी ने अपनी सफलता का मंत्र साझा करते हुए बताया कि छात्रों को दिसंबर तक अपना पूरा सिलेबस समाप्त कर लेना चाहिए। इसके बाद, उन्हें रिवीजन पर विशेष ध्यान देना चाहिए। अपने परिणाम से बेहद संतुष्ट कौशिकी अब कानून के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहती हैं। इसके लिए उन्होंने क्लैट (CLAT) की परीक्षा दी थी, जिसमें उन्होंने अखिल भारतीय स्तर पर 159वां रैंक हासिल किया है। इस उत्कृष्ट रैंक के आधार पर उन्हें देश के किसी भी प्रतिष्ठित लॉ कॉलेज या विश्वविद्यालय में आसानी से दाखिला मिल जाएगा।
10वीं के बाद ही तय कर लिया था लक्ष्य
कौशिकी ने बताया कि उन्होंने 10वीं कक्षा के बाद ही यह निश्चित कर लिया था कि उन्हें कानून की पढ़ाई करनी है। इसी कारण उन्होंने विज्ञान या वाणिज्य की जगह कला (मानविकी) संकाय में दाखिला लिया और साथ ही क्लैट की तैयारी भी शुरू कर दी। उनकी इस सुनियोजित तैयारी का ही नतीजा है कि उन्हें दोनों ही परीक्षाओं में सफलता मिली।
कौशिकी के पिता पूर्णेंदु पाठक एक व्यवसायी हैं और अपनी बेटी की इस शानदार उपलब्धि पर वे बेहद खुश हैं। कौशिकी की सफलता न केवल उनके परिवार के लिए गर्व की बात है, बल्कि यह अन्य छात्रों के लिए भी प्रेरणास्रोत है कि नियमित और केंद्रित अध्ययन से किसी भी लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है।