पटना : लोकप्रिय यूट्यूबर और शिक्षक खान सर की शादी का रिसेप्शन इन दिनों सोशल मीडिया और न्यूज़ हेडलाइंस में छाया हुआ है। इस ग्रैंड रिसेप्शन में बिहार की राजनीति और प्रशासन से जुड़ी कई बड़ी हस्तियां शामिल हुईं, जिसमें बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव जैसे दिग्गज भी शामिल थे। रिसेप्शन के दौरान खान सर की पत्नी की पहली तस्वीर भी सामने आई, जिसने सबका ध्यान खींचा।
घूंघट में दिखी खान सर की दुल्हन, माथे पर सजा था सिंदूर
खान सर की पत्नी लाल जोड़े में बेहद खूबसूरत नजर आईं। हालांकि, उन्होंने इतना गहरा घूंघट कर रखा था कि वहां मौजूद लोग उनकी अच्छी तस्वीर तक नहीं ले सके। फिर भी कुछ तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिसमें उनके माथे पर सिंदूर साफ नजर आ रहा है।
राज्यपाल और तेजस्वी यादव ने दी बधाई
बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने रिसेप्शन में शिरकत करते हुए खान सर और उनकी पत्नी से खास बातचीत की और उन्हें उपहार भी भेंट किया। वहीं, तेजस्वी यादव की मौजूदगी ने यह साबित कर दिया कि खान सर अब केवल शिक्षक ही नहीं बल्कि एक प्रभावशाली सार्वजनिक हस्ती बन चुके हैं।
कौन हैं खान सर? जानिए उनके जीवन से जुड़ी खास बातें
• असली नाम : फैजल खान
• जन्मस्थान : जौनपुर, उत्तर प्रदेश
• लोकप्रियता का जरिया : यूट्यूब चैनल “Khan GS Research Centre”
• शिक्षण क्षेत्र : UPSC, SSC, रेलवे, NDA सहित अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराते हैं
• शादी का समय : ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान चुपचाप की शादी
• नेट वर्थ (संपत्ति) : ₹50 करोड़ से अधिक (अनुमानित)
सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीरें, फैन्स बोले- ‘सर की लव स्टोरी भी Inspirational है’
खान सर की शादी और रिसेप्शन की खबरें जैसे ही सामने आईं, फैन्स सोशल मीडिया पर बधाई देने लगे। खासकर उनकी पत्नी की पहली झलक ने लोगों को उत्साहित कर दिया। कई यूजर्स ने लिखा, ‘सर ने देश को पढ़ाया, अब खुद की नई शुरुआत की बारी है’।