- सरायकेला-खरसावां जिला प्रशासन का बड़ा कदम, कार्यक्रम स्थल पर भीड़ नियंत्रण की तैयारी
सरायकेला : सरायकेला-खरसावां जिले के खरसावां शहीद पार्क में 1 जनवरी को आयोजित होने वाले कार्यक्रम को लेकर प्रशासन ने यातायात व्यवस्था में बड़ा बदलाव किया है। जिला परिवहन पदाधिकारी ने जिले के प्रमुख मार्गों पर सुबह 5:00 बजे से रात 10:00 बजे तक नो-एंट्री लागू करने का आदेश दिया है।
आदेश के तहत इन मार्गों पर रहेगी नो-एंट्री
सरायकेला बिरसा मुंडा चौक से कोरसे मुंडा चौक तक
आमदा राजखरसावां से कोरसे मुंडा चौक तक
सीनी से प्लस टू हाई स्कूल खरसावां तक
कुचाई से खरसावां कोरसे मुंडा चौक तक
रड़गांव से कोरसे मुंडा चौक तक
यातायात नियंत्रण का उद्देश्य
खरसावां शहीद पार्क में भारी भीड़ की संभावना को देखते हुए प्रशासन ने यह कदम उठाया है। यह सुनिश्चित किया गया है कि कार्यक्रम के दौरान यातायात बाधित न हो और लोगों को किसी प्रकार की परेशानी न हो।
संबंधित विभागों को निर्देश
जिला परिवहन कार्यालय ने आदेश की प्रतिलिपि सभी संबंधित विभागों और अधिकारियों को भेज दी है। साथ ही यह भी सुनिश्चित किया गया है कि नो-एंट्री वाले मार्गों पर प्रभावी निगरानी रखी जाए।
यात्रियों के लिए सुझाव
प्रशासन ने वाहन चालकों और यात्रियों से अपील की है कि वे इन मार्गों पर यात्रा से बचें और वैकल्पिक रास्तों का उपयोग करें।