Home » Khatu Shyam Baba : खाटू श्याम बाबा का दर्शन 43 घंटे के लिए बंद, जानें क्या है कारण

Khatu Shyam Baba : खाटू श्याम बाबा का दर्शन 43 घंटे के लिए बंद, जानें क्या है कारण

by Anand Mishra
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

सीकर : खाटू श्याम जी के मंदिर में मंगलवार को द्वादशी के दिन भोग आरती और निशान चढ़ाए गए, साथ ही 12 दिन तक चले वार्षिक फाल्गुनी लक्खी मेले का समापन हुआ। अब मंदिर में बाबा श्याम की सेवा-पूजा और तिलक की तैयारी की जा रही है। इस दौरान मंदिर में दर्शन 43 घंटे तक बंद रहेंगे, और इसके बारे में मंदिर कमेटी द्वारा सूचना जारी की गई है।

क्यों बंद रहेंगे दर्शन?

मंदिर कमेटी के मंत्री श्याम सिंह चौहान ने बताया कि 13 मार्च की रात 10 बजे से 15 मार्च की शाम 5 बजे तक दर्शन बंद रहेंगे। इसका कारण है कि 14 मार्च को होली पर्व पर बाबा श्याम की विशेष सेवा-पूजा और 15 मार्च को तिलक होगा। हर साल अमावस्या के बाद और विशेष पर्वों जैसे होली और दिवाली पर बाबा श्याम की विशेष पूजा और तिलक की जाती है।

द्वादशी पर विशेष भोग और समापन की घोषणा

मंगलवार को द्वादशी के अवसर पर बाबा श्याम को परंपरागत रूप से खीर-चूरमे का भोग अर्पित किया गया। इसके साथ ही मंदिर में छप्पन भोग की झांकी सजाई गई। बाबा श्याम की भोग आरती के बाद, लक्खी मेले के समापन की औपचारिक घोषणा श्रीश्याम मंदिर कमेटी ने की। इसके बाद भक्त बाबा श्याम के दर्शन कर अपने घरों की ओर लौटने लगे, जबकि हजारों भक्त बाबा श्याम के साथ होली खेलने के लिए श्याम नगरी में रुके हुए हैं। वे होली के बाद ही खाटू धाम से वापस जाएंगे।

मेले में भक्तों की संख्या में गिरावट

इस साल के लक्खी मेले में देशभर से करीब 20 लाख भक्त आए, जबकि पिछले साल यानी 2024 में लगभग 30 लाख भक्त मंदिर में पहुंचे थे। इस साल, पिछले साल के मुकाबले मेले में भक्तों की संख्या में करीब 10 लाख की कमी देखी गई। मंदिर कमेटी के मैनेजर संतोष शर्मा ने यह जानकारी दी।

Related Articles