खूंटी : खूंटी-सिमडेगा मुख्य मार्ग पर बुधवार को तोरपा थाना क्षेत्र के ओरमेंजा गांव के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। यहां यात्री बस और बाइक के बीच सीधी टक्कर हो गई, जिसमें बाइक चालक ज्योतिष होरो (22) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं, उनके साथी आलोक टोपनो गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसा कैसे हुआ?
घटना के अनुसार, ज्योतिष होरो और आलोक टोपनो अपनी पल्सर बाइक से कंबल अस्पताल पहुंचाने जा रहे थे। इसी दौरान, ओरमेंजा गांव के पास विपरीत दिशा से आ रही यात्री बस से उनकी बाइक की सीधी टक्कर हो गई। टक्कर में ज्योतिष होरो की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि आलोक टोपनो गंभीर रूप से घायल हो गया।
घायल युवक का इलाज जारी
घायल आलोक टोपनो को 108 एंबुलेंस की मदद से पहले रेफरल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें सदर अस्पताल खूंटी भेज दिया।
मृतक की मां की हालत बिगड़ी
इस दर्दनाक घटना की सूचना मिलने पर ज्योतिष होरो की मां एंजलीना होरो और अन्य परिजन रेफरल अस्पताल पहुंचे। जैसे ही उन्होंने बेटे का शव देखा, वह बार-बार बेहोश हो रही थीं। परिजनों ने उन्हें ढाढ़स दिया। दूसरी ओर तोरपा थाना की पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। हादसे की जांच जारी है।