Home » Khunti News: बनई नदी पर जल्द शुरू होगा डायवर्सन निर्माण कार्य, सांसद ने किया दावा

Khunti News: बनई नदी पर जल्द शुरू होगा डायवर्सन निर्माण कार्य, सांसद ने किया दावा

Khunti News: सांसद ने बताया कि विभागीय अभियंता ने घटनास्थल का निरीक्षण कर लिया है और उम्मीद है कि बहुत जल्द काम शुरू हो जाएगा.

by Reeta Rai Sagar
MP inspects Banai River site ahead of diversion project launch in Khunti
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Khunti (Jharkhand): खूंटी जिले के पेलौल गांव के पास बनई नदी पर टूटे पुल के कारण हो रही परेशानियों को लेकर राहत की खबर है. स्थानीय सांसद कालीचरण मुंडा ने सोमवार को दावा किया है कि अगले एक-दो दिनों के भीतर पुल के पास पक्के डायवर्सन का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा और लगभग चार-पांच दिनों में इसे तैयार कर लिया जाएगा.

सांसद ने मुख्य सचिव और अभियंताओं से की बात

सांसद कालीचरण मुंडा ने फोन पर जानकारी देते हुए बताया कि पुल टूटने से आम नागरिकों, खासकर छात्र-छात्राओं को हो रही भारी कठिनाई को देखते हुए उन्होंने राज्य के मुख्य सचिव के अलावा मुख्य अभियंता और खूंटी के कार्यपालक अभियंता से बात की थी और जल्द से जल्द डायवर्सन बनाने का आग्रह किया था. सांसद ने बताया कि विभागीय अभियंता ने घटनास्थल का निरीक्षण कर लिया है और उम्मीद है कि बहुत जल्द काम शुरू हो जाएगा.

कांग्रेस नेता ने भी जताया भरोसा, युद्ध स्तर पर होगा काम

उधर, कांग्रेस सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव नईमुद्दीन खान ने भी इस मामले में सकारात्मक रुख दिखाया है. उन्होंने कहा कि डायवर्सन का निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर चलाया जाएगा और चार-पांच दिनों के अंदर ही पक्का डायवर्सन बनकर तैयार हो जाएगा. कांग्रेस के जिलाध्यक्ष रवि मिश्रा ने भी भरोसा जताया है कि बनई नदी पर जल्द ही डायवर्सन का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा.

पहले भी हुआ था दावा, अब देखना होगा कब शुरू होता है काम

गौरतलब है कि इससे पहले 24 जून को भी सांसद कालीचरण मुंडा ने राज्य की ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पाण्डेय सिंह से मुलाकात के बाद दो-चार दिनों में डायवर्सन का काम शुरू होने की बात कही थी, लेकिन 15 दिन बीत जाने के बाद भी विभाग की ओर से इस दिशा में कोई ठोस पहल नहीं हुई थी. बता दें कि 19 जून को हुई भारी बारिश के कारण खूंटी-सिमडेगा मार्ग पर स्थित बनई नदी का पुल बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था.

डायवर्सन निर्माण के प्रति सरकार और प्रशासन गंभीर नहीं: मनोज कुमार

बनई नदी पुल के टूटने से हो रही दिक्कतों पर चिंता व्यक्त करते हुए बाबा आम्रेश्वर धाम प्रबंध समिति के महामंत्री और पूर्व सांसद प्रतिनिधि मनोज कुमार ने सरकार और प्रशासन पर उदासीन रवैया अपनाने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि आगामी 11 जुलाई से पवित्र सावन माह की शुरुआत हो रही है. सावन के महीने में हर दिन हजारों भक्त बाबा भोलनाथ का जलाभिषेक करने बाबा आम्रेश्वर धाम पहुंचते हैं और सोमवार को तो यह संख्या लाखों तक पहुंच जाती है. डायवर्सन नहीं बनने से बाबा के भक्तों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा. मनोज कुमार ने सरकार और प्रशासन से तत्काल डायवर्सन का निर्माण कार्य शुरू करने का आग्रह किया है.

Also News: Khunti Rain Bridge Collapse: नदी बनी बाधा, प्रशासन बना मौन : खूंटी में शिक्षा के लिए रोजाना संघर्ष

Related Articles